Haryana: हरियाणा में बुजुर्गों को बड़ी राहत, बुढ़ापा पेंशन बढ़कर 3,500 रुपये हुई
जनवरी में भी हुई थी बढ़ोतरी
गौरतलब है कि इससे पहले, 1 जनवरी 2024 को सरकार ने पेंशन में 250 रुपये की वृद्धि करते हुए इसे 2,750 रुपये से 3,000 रुपये किया था। अब एक बार फिर पेंशन में इज़ाफा कर लाखों बुजुर्गों को राहत दी गई है।
10 साल में 2,500 बढ़ी पेंशन
2014 में जब हरियाणा में भाजपा सरकार सत्ता में आई थी, उस समय बुढ़ापा पेंशन ₹1,000 प्रति माह थी। अब 2025 में यह बढ़कर ₹3,500 प्रति माह हो चुकी है। यानी 10 वर्षों में पेंशन में कुल ₹2,500 का इजाफा किया गया है। इस दौरान सरकार ने 10 बार पेंशन बढ़ाई, जिससे बुजुर्गों की आर्थिक स्थिति को संबल मिला।
सोनीपत रैली की तैयारियां भी समीक्षा में
कैबिनेट बैठक में आगामी 17 अक्टूबर को सोनीपत के राई में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह को लेकर भी चर्चा हुई। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के ज़रिए मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व वाली सरकार के एक साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था और जनसंपर्क अभियान की रूपरेखा तय की गई।
पुलिस भर्ती नियमों में बड़ा बदलाव
बैठक में हरियाणा पुलिस भर्ती नियमों में भी संशोधन किया गया है। अब से सब-इंस्पेक्टर (पुरुष) के 50% पद पदोन्नति के जरिए भरे जाएंगे, जबकि पहले ये पद सीधी भर्ती से भरे जाते थे। यह कदम विभागीय कर्मियों को आगे बढ़ने का मौका देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Comment List