Haryana: हरियाणा में बुजुर्गों को बड़ी राहत, बुढ़ापा पेंशन बढ़कर 3,500 रुपये हुई

Haryana: हरियाणा में बुजुर्गों को बड़ी राहत, बुढ़ापा पेंशन बढ़कर 3,500 रुपये हुई

Haryana News: हरियाणा सरकार ने बुजुर्गों को बड़ा तोहफा देते हुए बुढ़ापा पेंशन में 500 की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया। अब पेंशन की राशि 3,000 से बढ़ाकर 3,500 रुपये प्रति माह कर दी गई है, जो 1 नवंबर 2025 से प्रभावी होगी।

जनवरी में भी हुई थी बढ़ोतरी

गौरतलब है कि इससे पहले, 1 जनवरी 2024 को सरकार ने पेंशन में 250 रुपये  की वृद्धि करते हुए इसे 2,750 रुपये  से 3,000 रुपये किया था। अब एक बार फिर पेंशन में इज़ाफा कर लाखों बुजुर्गों को राहत दी गई है।

10 साल में 2,500 बढ़ी पेंशन

2014 में जब हरियाणा में भाजपा सरकार सत्ता में आई थी, उस समय बुढ़ापा पेंशन 1,000 प्रति माह थी। अब 2025 में यह बढ़कर 3,500 प्रति माह हो चुकी है। यानी 10 वर्षों में पेंशन में कुल 2,500 का इजाफा किया गया है। इस दौरान सरकार ने 10 बार पेंशन बढ़ाई, जिससे बुजुर्गों की आर्थिक स्थिति को संबल मिला।

Haryana: हरियाणा में इतने दिन में मिलेगा नया बिजली कनेक्शन, समय सीमा हुई तय Read More Haryana: हरियाणा में इतने दिन में मिलेगा नया बिजली कनेक्शन, समय सीमा हुई तय

सोनीपत रैली की तैयारियां भी समीक्षा में

कैबिनेट बैठक में आगामी 17 अक्टूबर को सोनीपत के राई में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह को लेकर भी चर्चा हुई। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के ज़रिए मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व वाली सरकार के एक साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था और जनसंपर्क अभियान की रूपरेखा तय की गई।

Haryana: हरियाणा में युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकार देगी हर महीने 9000 रुपये Read More Haryana: हरियाणा में युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकार देगी हर महीने 9000 रुपये

पुलिस भर्ती नियमों में बड़ा बदलाव

बैठक में हरियाणा पुलिस भर्ती नियमों में भी संशोधन किया गया है। अब से सब-इंस्पेक्टर (पुरुष) के 50% पद पदोन्नति के जरिए भरे जाएंगे, जबकि पहले ये पद सीधी भर्ती से भरे जाते थे। यह कदम विभागीय कर्मियों को आगे बढ़ने का मौका देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Haryana: हरियाणा में शीतलहर की दस्तक, 24 घंटे में तापमान में तेज गिरावट Read More Haryana: हरियाणा में शीतलहर की दस्तक, 24 घंटे में तापमान में तेज गिरावट

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel