Support Now

 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

विगत 14 सालों से स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार देश और प्रदेश की सरकार द्वारा देश हित की जन उपयोगी नीतियों तथा जनसमस्याओं से संबंधित खबरों को अपने दैनिक अखबार, साप्ताहिक अखबार, मासिक पत्रिका, ऑनलाइन चैनल, मोबाइल एप्लीकेशन, तथा लाइव वेबसाइट के माध्यम से लगातार हमारे कई करोड़ दर्शकों तथा आम जनता के लिए लगातार प्रकाशित और प्रसारित कर रहा है ।
राजधानी लखनऊ तथा सीतापुर से प्रकाशित ऑनलाइन के माध्यम से दुनिया के दो शतक से ज्यादा देशों में स्वतंत्र प्रभात के दर्शक मौजूद हैं जिनके लिए हमारी पूरी टीम पूरी जिम्मेदारी से कार्य कर रही है । हम सभी लोग आने वाले समय में आम जनता के लिए जन समस्याओं पर और तेजी से काम करेंगे । सीमित संसाधन के साथ उत्कृष्ट काम करने तथा आम जनमानस की आवाज बुलंद करने के विचार को लेकर तेजी से आगे बढ़ाने के प्रयास को और मजबूत करने तथा देश के चौथे स्तंभ को मजबूती प्रदान करने के लिए हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
अतः आपसे अनुरोध है कि इस समाचार पत्र, वेब साइट या पत्रिका  में आप भी यथासंभव सहयोग प्रदान करके हमें स्वतंत्र एवं निर्भीक पत्रकारिता के पथ पर आगे चलने हेतु आशीर्वाद प्रदान करने की कृपा करें ।

NOTE: Check in favour of “Swatantra Prabhat Media ”
[email protected]

UPI ID- [email protected]
Google Pay -7499472288
Phone Pay -7499472288
BHIM UPI- 7499472288
PAY TM – 7499472288