ग्राम पंचायत सड़वलिया में सरकारी धन पर डाका डाल रहे ग्राम प्रधान मनोज कुमार त्रिपाठी

ग्राम पंचायत सड़वलिया में सरकारी धन पर डाका डाल रहे ग्राम प्रधान मनोज कुमार त्रिपाठी

बस्तीl बस्ती जिले के विकासखण्ड कप्तानगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सड़वलिया में विकास के नाम पर सरकारी धन पर ग्राम प्रधान मनोज कुमार त्रिपाठी डाका डाल रहे हैं । ग्राम प्रधान का राजनीतिक दल से जुगाड़ बैठाकर अधिकारियों / कर्मचारियों पर दबाव बना कर भ्रष्टाचार की घटना को अंजाम दे रहे हैं । कई बार ग्रामीणों द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों / कर्मचारियों से लिखित शिकायत किया गया था लेकिन जांच एवं कार्रवाई के नाम पर भ्रष्टाचार मामले को रफा दफा कर देते हैं ।
 
सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत सड़वलिया में दो साइडों का आनलाइन मस्टर रोल जारी है । जिसमें प्रथम साइड राम नाथ के खेत में संजय के घर तक मिट्टी पटाई कार्य एवं दूसरी साइड मिनउवा तालाब की सफाई / खुदाई कार्य । दोनों साइड पर एक भी मनरेगा मजदूर कार्य नही कर रहे हैं मात्र रोजगार सेवक अनीता देवी मनचाहा 135 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगा रही है । मीडिया द्वारा ग्राम पंचायत सड़वलिया में धरातलीय पड़ताल किया तो पता चला कि जिस चकबंध निर्माण कार्य का आनलाइन मस्टर रोल जारी है। 
 
उस स्थान के आस पास कोई मनरेगा कार्य न तो चल रहा है और न ही पहले कोई मनरेगा कार्य हुआ है एवं मिनउवा तालाब पर दो दिन पहले 04-05 मनरेगा मजदूर कार्य किये थे लेकिन दो दिन से कोई मनरेगा मजदूर कार्य नही किये है । वर्तमान समय में मिनउवा तालाब की खुदाई / सफाई कार्य बन्द है । इस सम्बंध में रोजगार सेवक अनीता देवी ने कहा कि दो दिन पहले 04 - 05 मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं अब इस समय वर्तमान समय में कोई मनरेगा मजदूर कार्य नही कर रहे हैं। 
 
एवं सचिव कमलेश शाह ने कहा कि आज अवकाश है कल दोनों साइड पर जाकर देखता हूं यदि दोनों साइडों पर मनरेगा मजदूर कार्य नही कर रहे हैं तो मस्टर रोल जीरो कर दिया जायेगा तथा तकनीकी सहायक राज नरायन चौधरी ने कहा कि ग्राम प्रधान मनोज कुमार त्रिपाठी से मनरेगा कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर लीजिए । उक्त प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने कहा कि दोनों साइडों की जांच कराया जायेगा यदि जांच में मनरेगा कार्य फर्जी मिला तो दोनों साइडों का भुगतान नही होगा ।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel