शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह की जयंती मनाई
आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन द्वारा भारत रत्न और शहीद का दर्जा देने की उठाई मांग
विवेक शर्मा टूण्डला ब्यूरो
आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराधर मुक्ति संगठन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी के नेतृत्व में देश की आजादी के महान क्रान्तिकारी शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह की जयंती मनाई गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव इण्डियन गैस सर्विस रहे अध्यक्षता नगर के प्रतिष्ठित डॉ. अनिल वार्ष्णेय ने की संचालक कवि दिलीप गौड़ ने किया।
सरदार भगत सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण करके अतिथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी एवं समस्त टीम ने अतिथियों स्वागत किया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि वीर सुरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि आज की नई युवा पीढ़ी को सरदार भगत सिंह की शहादत और उनके विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि उनके अंदर राष्ट्रीय चेतना जागे,वही डॉ. अनिल वार्ष्णेय ने कहा 23 वर्ष की उम्र में सरदार भगत सिंह वो कर गए जो कोई कल्पना नहीं कर सकता वह इस देश के असली मार्ग दर्शक हैं और रहेंगे।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एस बेदी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार भगत सिंह का जीवन छोटा जरूर था मगर कार्य उनका बहुत ऊंचा और बड़ा था उनका स्थान स्वाधीनता के संग्राम में सबसे ऊपर लिया जाता है,भगत सिंह को देश भक्ति की प्रेरणा अपने परिवार से मिली बचपन में ही ठान लिया था अपने देश से अंग्रेजों को मार मार कर भगाना है,
1919 में जलियांवाला बाग नरसंहार से दिमाग पर गहरा प्रभाव पड़ा स्कूल ना जाकर उस दिन 12 किलो मीटर पैदल बाग में पहुंचे और निर्दोष भारतीयों के रक्त से सनी मिट्टी को एक शीशी में भर कर लाए और सौगंध खाई जब तक में देश को आजाद नहीं करा लेता में चेन से नहीं बैठूंगा और उस भारत मां के लाल ने इस देश और देश वासियों के लिए क्या क्या ना सहा वह हमेशा किसान मजदूर और समाजवाद के हितेषी रहे।

आज देश का दुर्भाग्य है ऐसे महान बलिदानी वीरों को देश भूल गया,चंद लोग ही इन वीरों के शहादत दिवस और जयंतियां मनाते है,सरकार से हमारी मांग है जिस तरह से सुख भोगने वाले राजनेताओं को भारत रत्न दिया है इसी तरह देश के लिए बलिदान देने वालों को भारत रत्न और शहीद का दर्जा दिया जाए।
कार्यक्रम में बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव डॉ अनिल वार्ष्णेय,बंगाली बाबू चेतन बिहारी वरिष्ठ पत्रकार राजू उपाध्याय,सोमेंद्र पौनियां,अरुण रावत,उदयवीर सिंह वीरेंद्र कुमार अनिल यादव ठा.अर्नेस सिंह गोपाल शर्मा, दिलीप गौड़ दीपक सलूजा ठा.विक्रम सिंह विनीत शर्मा आदित्य शर्मा ठाकुर सुनील सिंह चौहान बहादुर सिंह अरोरा गुरुमुख दास मनोज चक सरदार पप्पू डॉ.अनुसील वार्ष्णेय,करण कुमार सरदार मनमिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

Comment List