दशहरा दीपावली पर्व पर रेलवे प्रशासन चलाएगा पूजा स्पेशल गाड़ी ।
On
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो
गोपीगंज भदोही।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन आगामी दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर यात्रियो की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्रियों की मांग पर 05625/05626 कामाख्या-रोहतक-कामाख्या वाया छपरा,बलिया,गाजीपुर सिटी,प्रयागराज रामबाग साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन कामाख्या से 26 सितम्बर से 07 नवम्बर,2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा रोहतक से 28 सितम्बर से 09 नवम्बर,2025 तक प्रत्येक रविवार को 07 फेरों के लिये किया जायेगा।
यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने दी, बताया कि गाड़ी संख्या 05625 कामाख्या-रोहतक साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 26 सितम्बर से 07 नवम्बर,2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को कामाख्या से 22.00 बजे प्रस्थान कर रंगिया से 22.50 बजे, बारपेटा रोड से 23.55 बजे, दूसरे दिन न्यू बोगाईगांव से 01.00 बजे, कोकराझार से 01.32 बजे, न्यू कूचबिहार से 03.00 बजे, न्यू जलपाई गुडी से 05.40 बजे, किशनगंज से 06.40 बजे, बरसोई से 07.44 बजे, कटिहार से 09.40 बजे, नवगछिया से 10.27 बजे, मानसी से 11.30 बजे, खगड़िया से 11.42 बजे, बेगूसराय से 12.20 बजे, बरौनी से 13.10 बजे, शाहपुर पटोरी से 14.10 बजे, हाजीपुर से 15.20 बजे, सोनपुर से 15.32 बजे, छपरा से 17.15 बजे, बलिया से 18.22 बजे, गाजीपुर सिटी से 19.14 बजे, औड़िहार से 20.12 बजे, वाराणसी से 23.05 बजे, तीसरे दिन ज्ञानपुर रोड से 01.00 बजे, प्रयागराज रामबाग से 01.50 बजे, प्रयागराज जं0 से 02.15 बजे, गोविन्दपुरी से 04.35 बजे, अलीगढ़ से 09.06 बजे, गाजियाबाद से 11.50 बजे, दिल्ली से 12.55 बजे तथा बहादुरगढ़ से 13.52 बजे छूटकर रोहतक 14.45 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05626 रोहतक-कामाख्या साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 28 सितम्बर से 09 नवम्बर,2025 तक प्रत्येक रविवार को रोहतक से 22.10 बजे प्रस्थान कर बहादुरगढ़ से 22.42 बजे, दूसरे दिन दिल्ली से 00.10 बजे, गाजियाबाद से 00.53 बजे, अलीगढ़ से 02.20 बजे, गोविन्दपुरी से 06.35 बजे, प्रयागराज जं0 से 09.50 बजे, प्रयागराज रामबाग से 10.02 बजे, ज्ञानपुर रोड से 11.00 बजे, वाराणसी से 12.10 बजे, औड़िहार से 14.34 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.27 बजे, बलिया से 16.22 बजे, छपरा से 17.25 बजे, सोनपुर से 18.50 बजे, हाजीपुर से 19.05 बजे, शाहपुर पटोरी से 19.52 बजे, बरौनी से 21.20 बजे, बेगूसराय से 21.42 बजे, खगड़िया से 22.22 बजे, मानसी से 22.34 बजे, नवगछिया से 23.37 बजे, तीसरे दिन कटिहार से 01.30 बजे, बारसोई से 02.12 बजे, किशनगंज से 02.52 बजे, न्यू जलपाई गुडी से 06.20 बजे, न्यू कूचविहार से 08.25 बजे, कोकराझार से 09.55 बजे, न्यू बोगाईगांव से 10.55 बजे, बारपेटा रोड से 11.35 बजे तथा रंगिया से 12.50 बजे छूटकर कामाख्या 15.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 21 आधुनिक एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
07 Dec 2025 15:53:13
Central Employees: अपने घर का सपना हर व्यक्ति की पहली प्राथमिकता होता है, और केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए इसे...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List