बस्ती जिले में भदावल कला में फर्जी चल रहा मनरेगा कार्य हुआ पूर्ण
- किसी भी हाल में फर्जी मनरेगा कार्य का नही होगा भुगतान - रघुनाथ पटेल टी ए
On
- ग्राम प्रधान रोशन अली , रोजगार सेवक राम नेवाज और सचिव संदीप चौधरी ने फर्जी भुगतान के लिए झोंकी पूरी ताकत
बस्ती।बस्ती जिले के विकासखण्ड हर्रैया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भदावल कला में चल रहा फर्जी मनरेगा कार्य पूर्ण हो गया है । पूर्ण मनरेगा कार्य का फर्जी मस्टर रोल का भुगतान कराने में ग्राम प्रधान रोशन अली , रोजगार सेवक राम नेवाज और सचिव संदीप चौधरी ने पूरी ताकत झोंक दिया है । ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक ने फर्जी आनलाइन मस्टर रोल को पूर्ण करने में अहम भूमिका निभाई है। अब तकनीकी सहायक / जे ई रघुनाथ पटेल पर ग्रामीणों की निगाहें टिकी हैं कि तकनीकी सहायक रघुनाथ पटेल द्वारा फर्जी पूर्ण मस्टर रोल कार्य का एम बी किया जायेगा कि नही ।
तकनीकी सहायक के द्वारा फर्जी पूर्ण मस्टर रोल कार्य का एम बी होने के बाद सचिव संदीप चौधरी का फाइल पर हस्ताक्षर होगा उसके बाद फाइल कम्प्यूटर आपरेटर के पास भुगतान के लिए जायेगी । कम्प्यूटर आपरेटर फाइल के माध्यम से सारी प्रक्रिया पूर्ण देखकर पूर्ण फर्जी मस्टर रोल के भुगतान के लिए प्रोजक्ट बार फिडिंग करता है और फीड प्रोजक्ट का पैसा 07 - 10 में मनरेगा मजदूरों के खाते में पहुंच जायेगा है । मनरेगा मजदूरों के खाते से रोजगार सेवक राम नेवाज पैसा निकलवा लेता है और प्रति मनरेगा मजदूरों को 500 रुपये देकर खुश कर देता है ।
भदावल कला में फर्जी चल रहे मनरेगा कार्य के बारे में बीडीओं सुशील कुमार पाण्डेय समेत अन्य जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को पता है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अपना हिस्सा कमीशन लेकर कुंभकर्णी नींद में मस्त हैं । बड़ा सवाल यह है कि सरकारी धन के रखवाले ही सरकारी धन को लूटने के प्रयास में है तो स्पष्ट है कि ग्राम पंचायत में विकास के स्थान पर विनाश होगा । भ्रष्टाचारी रोजगार सेवक राम नेवाज , ग्राम प्रधान रोशन अली , सचिव संदीप चौधरी और टी ए रघुनाथ पटेल को प्रदेश सरकार से नही डर है ।
इन भ्रष्टाचारियों का साधा मतबल है कि हमको जेल जाना मंजूर है लेकिन हम भ्रष्टाचार करना बंद नही करेंगे । उक्त प्रकरण में टी ए रघुनाथ पटेल ने फोन के माध्यम से कहा कि अभी तक ग्राम प्रधान रोशन अली द्वारा पूर्ण फर्जी मस्टर रोल के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया है और न ही किसी मनरेगा कार्य की एम बी करने के लिए कहा है यदि ग्राम प्रधान रोशन अली द्वारा पूर्ण फर्जी मस्टर रोल के भुगतान के बारे में कहा जाता है तो हम साइड पर जाकर जांच करेंगे और यदि सावन महीने में वास्तव में मनरेगा मजदूर कार्य किये है।
और साइड पर मानक अनुरूप काम हुआ है तभी उस साइड की एम बी होगा एव तभी उस साइड का भुगतान होगा । टी ए ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के माध्यम से पता चला है कि ग्राम पंचायत भदावल कला में फर्जी मनरेगा कार्य में फर्जी मनरेगा मजदूरों की आनलाइन हाजिरी रोजगार सेवक राम नेवाज द्वारा लगाई जा रही है । किसी भी हाल में बिना मनरेगा मजदूरों से मनरेगा कार्य करायें मनरेगा कार्य का भुगतान नहीं होगा एवं पुराने कार्य अर्थात् ठण्डी के समय में कराये गये मनरेगा कार्य का भी भुगतान सावन महीने में एम बी नहीं होगा और न ही फर्जी भुगतान होगा ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लैंड फॉर जॉब में तेजस्वी, तेजप्रताप और लालू यादव तीनों को जमानत मिली।
08 Oct 2024 16:57:52
नई दिल्ली। जेपी सिंह। लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके...
अंतर्राष्ट्रीय
उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
09 Oct 2024 17:32:20
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...
Comment List