महावीर स्कूल में नवदुर्गा कन्या पूजन एवं पूर्व में विजयदशमी पर हुआ व्याख्यान
On
महराजगंज रायबरेली।
कस्बा स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में नवदुर्गा कन्या पूजन एवं पूर्व में विजयादशमी पर व्याख्यान हुआ कमल वाजपेई ने कन्याओं का विधिवत दुर्गा के नवो रूप में पूजन तिलक तथा पैर छूकर आशीर्वाद लिया सभी कन्याओं को कन्या भोज कराया गया।प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बताया कि जब धरा पर असुरों की गतिविधि बढ़ गई तो सभी ने आसुरी प्रवृत्तियों को रोकने हेतु अपनी शक्तियां एक जगह पर केंद्रित की तो उससे मां जगदंबा दुर्गा देवी का प्रार्दुभाव हुआ जिन्होंने रक्त बीज शुभ निशुंभ दुर्गमासुर तथा महिषासुर से युद्ध करते हुए दसवे दिन उसका वध किया इस दिन को विजयादशमी के रूप में मनाते हैं।
नीरू मैम तथा मंजू मैम ने बच्चों का श्रृंगार किया तथा बच्चों में अच्छे संस्कारों हेतु उन्हें शिक्षा दी।प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने सर्व समाज को बच्चों अभिभावकों को नवरात्र तथा विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी कहा मां दुर्गा सभी की सकल बधाएं दूर करें सभी धन-धान्य तथा संतान से सुखी रहें।
इस अवसर पर पी०आर०ओ०राजीव मिश्रा, सुरेंद्र प्रजापति, मंजू सिंह ,सरिता मिश्रा ,अमित सिंह ,अनुपम सिंह, राजकिशोर पाल, नीरू बाजपेई, अभिजीत अवस्थी, ज्योति सिंह, शालिनी सिंह, गरिमा यादव, ज्योति जायसवाल ,साधना सिंह, रुचि सिंह ,गर्विता सिंह ,छाया सिंह ,आलोक यादव, लवलेश सिंह, सौम्या शुक्ला ,नेहा सिंह, सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
07 Dec 2025 16:24:53
Vande Bharat Sleeper Train: देश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी सौगात आगामी दिनों में मिलने वाली है। तेजस जैसी...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List