कई वर्षों के बाद स्वास्थ्य केंद्र मे मरम्मत का लगा काम

घटिया सामग्री देख नाराज हुए ग्राम प्रधान

कई वर्षों के बाद स्वास्थ्य केंद्र मे मरम्मत का लगा काम

हलिया। स्थानी विकासखंड के ग्राम पंचायत गलरा मे  2008 व 2009 में  स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया था जो की हैंडोवर नहीं किया गया जिससे ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया स्वास्थ्य केंद्र चालू करवाने के लिए अब ग्रामीणों के सोच पर कुछ आशा  लग रहा है कि स्वास्थ्य केंद्र चालू हो जाएगा स्वास्थ्य केंद्र में ठेकेदार के द्वारा मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है जिसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है
 
बुधवार को ग्राम पंचायत गलरा के ग्राम प्रधान अरुण कुमार मिश्रा मौके  जाकर देखा तो तीन नंबर का ईट लगाकर बाउंड्री वॉल का काम किया जा रहा था  इस पर ग्राम प्रधान ने ठेकेदार को फोन लगाकर बताया कि इस तरीके से काम कराया जाता है इसको सुधारिए नहीं तो काम बंद कर दिया जाएगा ग्राम प्रधान ने बताया कि कई सदियों से इंतजार था कि स्वास्थ्य केंद्र कब चालू होगा अब समय नजदीक आ गया है
 
स्वास्थ्य केंद्र में काम चल भी रहा है इस स्वास्थ्य केंद्र को चालू हो जाने से अगल-बगल के तमाम क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिल जाएगा जहां लोगों को असुविधा होता था और ग्राम प्रधान ने बताया कि इस कार्य को हम मजबूती से करने देंगे ना की घटिया सामग्री लगाकर ताकि जो कार्य पहले हुआ था उससे भी कहीं बेहतर काम हो  ताकि कुछ दिन के लिए सीएससी स्वास्थ्य केंद्र सही से चले ग्रामीणों ने बताया कि बहुत दिन से हम लोग का आशा था कि स्वास्थ्य केंद्र कब चालू होगा अब दिखाई दे रहा है कि जल्द हमारा स्वास्थ्य केंद्र चालू हो जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

देश के 21 राज्यों से 150 शिक्षाविद कल पहुंचेंगे कृषि विश्वविद्यालय आयोजित  बैठक में लेंगे हिस्सा देश के 21 राज्यों से 150 शिक्षाविद कल पहुंचेंगे कृषि विश्वविद्यालय आयोजित  बैठक में लेंगे हिस्सा
मिल्कीपुर, अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय  में आज से तीन दिनों तक शिक्षाविदों का जमावड़ा रहेगा। इस...

अंतर्राष्ट्रीय

Italy में मेलोनी ने की खास तैयारी जी-7 दिखेगी मोदी 3.0 की धमक Italy में मेलोनी ने की खास तैयारी जी-7 दिखेगी मोदी 3.0 की धमक
International Desk इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जून को 50वें जी-7 शिखर सम्मेलन...

Online Channel