मुख्यमंत्री पोर्टल पर बिजली संविदाकर्मी ने दर्ज की शिकायत

बिजली संविदाकर्मी ने लगाया मानहानि का आरोप

मुख्यमंत्री पोर्टल पर बिजली संविदाकर्मी ने दर्ज की शिकायत

अंबेडकरनगर। 33/11 उपकेन्द्र मरैला अकबरपुर में संविदा श्रमिक कर्मचारी के पद पर कार्यरत अरविन्द तिवारी ने मुख्यमंत्री को प्रेषित प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि कोडरा बाग़ शहजादपुर में बिजली चोरी के मामले में मीटर जलाने एवं नया मीटर लगाने में धन उगाही के मामले में उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर दूसरे संविदाकर्मी अरविन्द कुमार, लालचंद वर्मा, सियाराम, रामगोपाल ने अपना उल्लू सीधा कियाI अरविन्द तिवारी ने आरोप लगाया कि चारों संविदाकर्मी जोकि उपभोक्ताओं से बिजली चोरी, मीटर में शंट सेटिंग, मीटर में हेरफेर के अवैध पैसे लेते हैं एवं उपभोक्ताओं से कहते हैं
 
कि अरविन्द तिवारी पर झूठा इल्जाम लगावो जिसके उसके पास पर्याप्त साक्ष्य हैंI बिजली चोरी, मीटर में शंट सेटिंग, चिप सेटिंग के संदर्भ में कई समाचार पत्रों में खबर भी प्रमुखता से प्रकाशित हुई थीI अरविन्द तिवारी ने दावा किया कि उसके पास उपरोक्त चारों संविदाकर्मियों के विरुद्ध धन वसूली के पर्याप्त ऑडियो साक्ष्य भी हैंI अरविन्द तिवारी ने दावा किया कि उसके नाम से अवैध वसूली मामले की खबर प्रकाशित होने पर विभाग के उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर अरविन्द तिवारी को बलि का बकरा बना कर स्थानांतरण कर कार्यमुक्त कर दिया।
 
संदर्भ में अरविन्द तिवारी ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी सहित अन्य उच्चाधिकारियों को उपरोक्त चारों संविदाकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र दिया हैI इस संदर्भ में इस संदर्भ में एसडीओ से टेलिफोनिक वार्ता करने के पश्चात बताया गया मीटर जांच में भेजा गया है जांचोंपरांत जो भी निकलता है उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।