तहसील क्षेत्र के करीब एक लाखों किसानों को मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ

तहसील क्षेत्र के करीब एक लाखों किसानों को मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ

मिल्कीपुर अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र के एक लाख से ज्यादा किसानों को इस बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का लाभ मिलेगा। किसानों को 17वीं किस्त की राशि उनके खाते में भेजी जाएगी। वहीं तकनीकी गड़बड़ी होने के चलते करीब 5000 हजार किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का इंतज़ार कर रहे किसानों को जल्द ही योजना का लाभ मिल सकता है। योजना के तहत 18 जून को किसानों के खाते में दो हजार रुपए की राशि भेजी जाएगी।
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अमानीगंज ,हैरिग्टनगंज व मिल्कीपुर विकास खंड के करीब 5 हजार से ज्यादा किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना पाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का इंतज़ार कर रहे किसानों को 18 जून को जारी की जा सकती है। इस योजना का लाभ मिलेगा। योजना के तहत किसानों के खाते में दो हजार रुपए की राशि भेजी जाएगी।
किसानों ने शासन के बार बार निर्देश के बावजूद अपना केवाईसी नहीं कराया। अब इन्हीं किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा। कृषि अधिकारी  डॉ ओ पी मिश्रा ने बताया कि जिन किसानों का डाटा शासन को भेजा गया है, उनको योजना का लाभ मिलेगा। वहीं जिन किसानों ने केवाईसी नहीं कराया, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।