बस्ती जिले में फर्जीवाड़े की शिकायत पर दो प्रधानाध्यापक निलंबित

बस्ती जिले में फर्जीवाड़े की शिकायत पर दो प्रधानाध्यापक निलंबित

बस्ती।
 
बस्ती जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में गोलमाल कर सहायक अध्यापक की नौकरी हासिल करने के दोआरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है l मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को जांच करके सात दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए बीएसए ने निर्दे​शित किया है।
 
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हर्रैया ब्लॉक के मुकुन्दपुर प्राथमिक विद्यालय में रामजी सिंह ने किसी अन्य व्यक्ति के फर्जी तरीके से अभिलेखों के आधार पर नौकरी हासिल की है।जिसकी शिकायत प्राप्त हुई थी। प्रधानाध्यापक रामजी सिंह के स्तर से प्रस्तुत निवास प्रमाण पत्र और सेवा पुस्तिका में पता ग्राम लोहरा परगना अहरौरा तहसील राबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र अंकित मिला। इन दोनों कागजात का सत्यापन कराने के लिए एसपी सोनभद्र को पत्र भेजा गया। एसपी सोनभद्र स्तर से भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया कि कागजात में दर्शाए गए पते पर गोलमाल किया गया है। यहां मिले रामजी सिंह ने बताया कि उसने केवल इंटरमीडियट तक की पढ़ाई की है। एक प्राइवेट कम्पनी में बेल्डर का कार्य करता है। साथ ही यहं भी बताया कि उसके अलावा गांव में कोई अन्य व्यक्ति रामजी सिंह नाम का नहीं है।
 
बीएसए ने बताया कि प्रथदृष्टया यह स्पष्ट है कि रामजी सिंह ने किसी अन्य व्यक्ति के फर्जी व कूटरचित अभिलेखों का दुरुपयोग करते हुए नौकरी हासिल की है। इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलबंन अवधि में बीआरसी हर्रैया से संबंद्ध किया जाता है। प्रकरण की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज को जांच अधिकारी बनाया गया है। सात दिनों में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel