शासन के उपायों पर भारी पड़ रहे भृष्टाचारी, अंगूठा लगवाने के दो दिन बाद राशन में कटौती
खजनी तहसील समधान दिवस पर फरियादियों का उमड़ा जन सैलाब
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
खजनी /गोरखपुर। शासन द्वारा आम जनता को राहत देने के लिए किये जा रहे उपायो पर भ्रष्टाचार करने वाले भारी पड़ रहे है और शासन को बदनाम करने पर आमादा है, जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली से सम्बन्धित है । जिसमे कोटेदार मशीन पर राशन रखकर अँगूठा लगवाकर राशन तुरन्त न देकर दो दिन बाद कटौती करके कार्डधारकों को दे रहे है, इसकी शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस खजनी की अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार हरीश यादव के समक्ष आयी, जिसको जाँच हेतु दिया गया।
चुनाव बाद सम्पन्न हुए पहले समाधान दिवस पर फरियादियों की भारी भीड़ देखी गयी जिसमे कुल 142फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायते दर्ज कराई और मौके पर किसी का भी निस्तारण नही हो पाया।
तीन माह बाद आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की भीड़ को देखकर सहज ही अन्दाजा लगाया जा सकता है कि निस्तारण कितना सही व तेज हो रहा है। सबके अधिक शिकायते राजस्व एवं पुलिस विभाग से सम्बन्धित आयी।समाधान दिवस पर गठुआखोर निवासी जितेन्द्र यादव ने शिकायत दर्ज कराया कि कोटेदार द्वारा मशीन पर राशन रखकर अँगूठा लगवा लिया जाता है, परन्तु राशन तुरन्त न देकर दो तीन दिन बाद प्रति युनिट एक किलो राशन कम दिया जा रहा है ।
जबकि शासन ने इसी भ्रष्टाचार को रोकने हेतु मशीन पर ही राशन तुरन्त तौलकर अँगूठा लगवाने एवं देने का आदेश है इसके बाद भी कुछ कोटेदारो द्वारा मशीन पर राशन रखकर अँगूठा लगवा लिया जाता है , परन्तु तुरन्त राशन न देकर दो दिन बाद घटतौली करके दिया जाता है। यदि किसी कार्डधारक ने शिकायत किया तो उसका नाम राशन कार्ड से गायब करने की धमकी दी जाती है।
शिवनाथ तड़सड़ ने शिकायत दर्ज कराया कि उनकी भूमिधरी की आराजी मे जननिगम द्वारा पाइप जबरन ले जाया जा रहा है। फेकू हरनही ने शिकायत दर्ज कराया कि उनका दफा 24की पैमाईश करने का आदेश छ माह पूर्व हुआ है लेकिन अबतक पैमाइश नही हुई।। सदाबृक्ष भरवलिया निवासी ने भी धारा 24की पैमाइश अबतक न किये जाने की शिकायत की,भदारखास के कैलाश ने चकमार्ग की पैमाइश करने हेतु शिकायत की,प्रदीप वर्मा पचौरी ने शिकायत दर्ज कराया कि धन देकर जमीन लेने के बाद मकान वनवाकर परिवार सहित रहने के बीस बर्ष बाद भी उनके वारिसो द्वारा मकान जबरन खाली कराया जा रहा है।
इसी तरह से कुल 142फरियादियों ने अपनी शिकायते दर्ज कराया जिसमे सबसे अधिक राजस्व व पुलिस विभाग से सम्बन्धित रहा ,इस अवसर पर नायब तहसीलदार खजनी रामसूरज प्रसाद सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List