"विश्व रक्तदाता दिवस"पर गवर्नर द्वारा सम्मानित हुईं रक्तदानी संस्थाएं।

रक्तदान करने वाले 19 रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।

आज विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ में कई रक्तदाता संस्थाओं को राज्यपाल आनंदी बेन द्वारा सम्मानित किया गया

स्वतंत्र प्रभात-

आज विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ में कई रक्तदाता संस्थाओं को राज्यपाल आनंदी बेन द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें अमेरिकन कोचिंग के रीजनल डायरेक्टर और स्वतंत्र प्रभात मीडिया लखनऊ के ब्यूरो चीफ़ मनीष राघव भी  सम्मानित हुए जिससे उनके चाहने वालों में खुशी की लहर है।


ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, के०जी०एम०यू०, लखनऊ द्वारा आम जनमानस को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति प्रेरित एवं जागरूक करने के उद्देश्य हेतु 14 जून 2024 को "विश्व रक्तदाता दिवस" के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदाताओं / स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किये जाने हेतु "रक्तदान को सम्मान कार्यक्रम" का आयोजन 14 जून 2024 को प्रातः 11.00 बजे से ब्राउन हॉल, के०जी०एम०यू०, लखनऊ में किया गया था।

2

उक्त कार्यक्रम में "मुख्य अतिथि श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मा० राज्यपाल, उ०प्र०", "विशिष्ट अतिथि" श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, मा० राज्यमंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, उ०प्र० सरकार, "विशिष्ट अतिथि श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, आई०ए०एस०, प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उ०प्र० शासन, "विशिष्ट अतिथि" डॉ० पिंकी जोवेल, आई०ए०एस०, निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ०प्र० एवं "कार्यक्रम अध्यक्ष" प्रो० सोनिया नित्यानंद, मा० कुलपति, के.जी.एम.यू., लखनऊ, प्रो० अपजीत कौर, उप कुलपति, के.जी.एम.यू., लखनऊ, डॉ० तुलिका चन्द्रा, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, के.जी.एम.यू. लखनऊ, डॉ० अर्चना सोलंकी, एडिशिनल प्रोफेसर, ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, के.जी.एम.यू., लखनऊ के साथ अनेक गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहें।

उक्त अवसर पर कार्यक्रम की "मुख्य अतिथि" मा० राज्यपाल, उ०प्र० के कर कमलों से पिछले ढाई वर्षों में रक्तदान स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली 120 संस्थाओं एवं ब्लड बैंक में व्यक्तिगत रूप से आकर बिना किसी अपेक्षा के नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले 19 रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।