गोरखपुर गोला के सरयु नदी पर दाह संस्कार करने आया ब्यक्ति नदी में नहाते समय डूबा
गोताखोरों के तहत प्रयास पर घण्टो बाद बामुस्कक्त शव बरामद
ब्यूरो /शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी-रिपोर्ट/बृजनाथ त्रिपाठी
गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र के ग्राम चंदौली निवासी श्याम सुंदर तिवारी उम्र लगभग 45 वर्ष गांव के शव के साथ से दाह संस्कार करने आए थे। शव दाह के बाद सरयू नदी पक्का घाट पर स्न्नान करते समय नदी में डूब गए। गोताखोरों द्वारा काफी छान बीन करने के बाद शव बरामद हो गया। गोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया।
प्राप्त बिबरण के अनुसार चंद्रिका तिवारी ने बताया कि गांव के शव के साथ एक दाह संस्कार में आए हुए थे दाह संस्कार होने के बाद गोला पक्का घाट पर स्नान करने सभी लोग एक साथ आए।
उसके बाद जब नदी से बाहर स्नान करके निकला गया तो देखा गया कि श्याम सुंदर नहीं हैI सभी लोगों ने नदी में ढूंढना प्रारंभ कर दियाI मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से ढूंढा जा रहा है I गोताखोरों के प्रयास से शव बरामद हो गया।
Comment List