वृद्ध रामराज ने लगाया न्याय की गुहार, फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग

वृद्ध रामराज ने लगाया न्याय की गुहार, फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग

बस्ती। बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के रेवटा हरनशरन शुक्ल निवासी वयोवृद्ध रामराज पुत्र स्वर्गीय धुनमुन ने पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी के साथ ही अन्य सम्बंधित अधिकारियोें को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। भेजे पत्र में रामराज ने कहा है कि शौचालय के रास्ते को लेकर गांव के ही केशवराम कन्नौजिया, उनके पुत्र उमेश और विकास आदि ने गत 15 मई को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुये वाद विवाद किया। मामले की सूचना पैकोलिया पुलिस को 112 नम्बर पर दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। केशवराम कन्नौजिया आदि ने घर में घुसकर मारपीट किया। इस दौरान रामराज, बहू रेशमा, नतोहू सरिता को मारा पीटा। सरिता को गंभीर चोटे आयी है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
 
पत्र में रामराज ने कहा है कि गांव के पूर्व ग्राम प्रधान राजाराम गौतम मामले को तूल दे रहे हैं और पैकोलिया पुलिस ने दबाव प्रभाव में आकर मालती देवी पत्नी उमेश चन्द्र की तहरीर पर सुनील, राम प्रवेश, अवधेश की माता और पत्नी के विरूद्ध भादवि की धारा 504, 506, 323, अनुसूचित जाति नृशंसता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है। रामराज ने समूचे मामले की जांच कराकर फर्जी मुकदमें को समाप्त करने और अपने परिवार के जान माल के रक्षा करने और दोषियों के विरूद्ध उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाया है। रामराज के अनुसार पैकोलिया पुलिस उनका मुकदमा पंजीकृत नहीं कर रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

देश के 21 राज्यों से 150 शिक्षाविद कल पहुंचेंगे कृषि विश्वविद्यालय आयोजित  बैठक में लेंगे हिस्सा देश के 21 राज्यों से 150 शिक्षाविद कल पहुंचेंगे कृषि विश्वविद्यालय आयोजित  बैठक में लेंगे हिस्सा
मिल्कीपुर, अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय  में आज से तीन दिनों तक शिक्षाविदों का जमावड़ा रहेगा। इस...

अंतर्राष्ट्रीय

Italy में मेलोनी ने की खास तैयारी जी-7 दिखेगी मोदी 3.0 की धमक Italy में मेलोनी ने की खास तैयारी जी-7 दिखेगी मोदी 3.0 की धमक
International Desk इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जून को 50वें जी-7 शिखर सम्मेलन...

Online Channel