स्थानांतरण होने के बाद भी कांस्टेबल शैलेश शर्मा बड़ेवन चौकी पर काट रहे मलाई

- शैलेश शर्मा कांस्टेबल का बड़ेवन चौकी से नहीं हो रहा मोह भंग

स्थानांतरण होने के बाद भी कांस्टेबल शैलेश शर्मा बड़ेवन चौकी पर काट रहे मलाई

- स्थानांतरण के बाद भी चौकी पर कांस्टेबल शैलेश शर्मा का डटे रहना व कोतवाली थाने से रिलीव न होने पर उठा रहा बड़ा सवाल

कोतवाली बस्ती । कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेवन चौकी पर तैनात कांस्टेबल शैलेश शर्मा का स्थानांतरण सितंबर माह में 112 पुलिस सेवा में हुआ था पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के द्वारा स्थानांतरण किए जाने के बाद भी अभी तक बड़ेवन चौकी पर ही शैलेश शर्मा कांस्टेबल मलाई काट रहे है और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा किये गये बड़ेवन चौकी से 112 पुलिस सेवा में स्थानांतरण को रुकवाने के जुगाड़ में शैलेश शर्मा कांस्टेबल जुटे हुए हैं जबकि और अन्य स्थानांतरित पुलिसकमियों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है ।
 
  सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा जारी आदेश के एक माह बीतने के बाद भी बाद कांस्टेबल शैलेश शर्मा ने 112 पुलिस सेवा में जॉइनिंग नहीं किया है और न ही उन्हें अभी तक कोतवाली थाने से रिलीव किया गया है। इस कारण पुलिस विभाग के मनमानी / लापरवाही कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है । सूत्रों की माने तो स्थानांतरण आदेश के बावजूद चौकी से रिलीव न किया जाना विभागीय अनुशासन के विपरीत माना जा रहा है।
 
वहीं चौकी पर जमे रहने को लेकर स्थानीय पुलिसकर्मियों और क्षेत्रीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं हालांकि पुलिस महकमे में यह मुद्दा लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर क्यो ? आदेश के बाद भी अमल क्यों नहीं हो रहा है। जब पुलिस अधीक्षक के आदेश का पालन पुलिस कर्मी ही नही रहा है तो पुलिस विभाग कानून का पालन कैसे ? दूसरों से कराएगा । इस संबंध में कोतवाल दिनेश चन्द्र चौधरी ने कहा कि छठ पूजा के बाद स्थानांतरित कांस्टेबल शैलेश शर्मा को रिलीव किया जाएगा ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel