डिजिटल ई क्राप सर्वे में धीमी गति पर खंड विकास अधिकारी दुबौलिया संदीप सिंह जताई नाराजगी 

निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत डिजिटल ई क्राप सर्वे को शत प्रतिशत न पूरा करने वाले समस्त सचिवों की वेतन होगी बाधित  - बीडीओ

डिजिटल ई क्राप सर्वे में धीमी गति पर खंड विकास अधिकारी दुबौलिया संदीप सिंह जताई नाराजगी 

रोजगार सेवको व पंचायत सहायकों का मानदेय रोकने के बाद सेवा समाप्ति हेतु उच्च अधिकारियों से ली जाएगी अनुमति - बीडीओ

बस्ती। बस्ती जिलेके खंड विकास अधिकारी दुबौलिया संदीप सिंह ने डिजिटल ई क्राप सर्वे में शिथिलता बरतने वाले समस्त सचिवों ,समस्त रोजगार सेवकों व समस्त पंचायत सहायकों को चेतावनी पत्र जारी किया है । चेतावनी पत्र में खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने लिखा है कि तत्काल समस्त सचिव , समस्त रोजगार सेवक व समस्त पंचायत सहायक निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत डिटिजल ई क्राप सर्वे का कार्य पूर्ण कर ले नही तो डिजिटल ई क्राप सर्वे में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी । खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह के चेतावनी पत्र जारी करने को लेकर विकासखंड में हड़कंप मचा हुआ है समस्त सचिव ,समस्त रोजगार सेवक व समस्त पंचायत सहायक कुंभकर्णी नींद से जग गये है। 
 
आपको बता दे कि जिला पंचायत राज अधिकारी बस्ती के कार्यालय पत्र संख्या-3581/7 पंचायत/ स्था०/2025-26 दिनांक-30.09.2025 एवं खण्ड विकास अधिकारी दुबौलिया के कार्यालय पत्र संख्या 1430/ई-क्रॉप सर्वे/2025-26 दिनांक 04.10.2025 के क्रम में समस्त सचिव ,समस्त रोजगार सेवक व समस्त पंचायत सहायकों को निर्देशित किया गया था कि डिजिटल ई-क्राप सर्वे में विकास खण्ड दुबौलिया की समुचित प्रगति न होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया है कि डिजिटल ई-क्राप सर्वे कार्य समय सीमा के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
 
उक्त के क्रम में विकास खण्ड दुबौलिया में डिजिटल ई-क्राप सर्वे कार्य में लगाये गये सचिव/ पंचायत सहायक/रोजगार सेवक की समीक्षा बैठकों में व्हाट्सएप के माध्यम से प्रतिदिन दूरभाष द्वारा समीक्षा किये जाने पर भी विकास खण्ड दुबौलिया की डिजिटल क्राप सर्वे कार्य की प्रगति खराब पायी गयी है जिससे यह स्पष्ट हैं कि समस्त सचिव ,समस्त रोजगार सेवक व समस्त पंचायत सहायको द्वारा उक्त कार्य में कोई रुचि नहीं ली जा रही है। खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने समस्त सचिव , समस्त रोजगार सेवक व समस्त पंचायत सहायकों को पुनः निर्देशित किया है कि सभी अपने क्षेत्र से संबंधित ग्राम पंचायतों / राजस्व ग्रामों का डिजिटल ई-काप सर्वे का कार्य समय सीमा के अन्दर शत् प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में संबंधित ग्राम पंचायत सचिव/ पंचायत सहायक / रोजगार सेवक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
 
खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने कहा है कि यदि समय सीमा के अंतर्गत डिजिटल ई क्राप सर्वे का कार्य पूर्ण नहीं होता है तो ग्राम पंचायत सचिव का वेतन बाधित करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जाएगी साथ ही संबंधित रोजगार सेवकों व पंचायत सहायकों का मानदेय बाधित करते हुए संविदा समाप्त करने के संबंध में उच्च अधिकारियों के पास कार्रवाई हेतु अनुमति ली जायेगी ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel