विदेश गए लोगों से भी हनुमानगंज पुलिस को है शांतिभंग का अंदेशा

विदेश गए लोगों से भी हनुमानगंज पुलिस को है शांतिभंग का अंदेशा

Kushinagar News 


छितौनी,कुशीनगर।

जो बरसों से विदेश की सरजाह की धरती पर अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं। उनसे भी हनुमानगंज पुलिस को 2022 के आने वाले चुनाव में शांति भंग का खतरा दिखाई देने लगा है। जिसको लेकर हनुमानगंज पुलिस ने 107,116 के तहत पाबंद किया है। जिससे पूरी पुलिसिया कार्यप्रणाली संदेह के कटघरे में खड़ी हो गई है।

बताते चलें कि ग्राम पंचायत छितौनी के टेगरहा चक नंबर 5 में निवास करने वाले सुभाष कुमार गुप्ता पुत्र भोली 25 सितंबर को मुंबई से सरजाह के लिए यूके/टीएफ 92 फ्लाइट से विदेश चला गया और हनुमानगंज पुलिस को विदेश जाने वाले व्यक्तियों से भी शांति भंग की आशंका दिखाई देने लगी। 

हनुमानगंज पुलिस ने विदेश गया व्यक्ति पर 107/116 के तहत पाबंद कर दिया है इसका खुलासा तब हुआ जब नोटिस लेकर पुलिस  तमिला कराने उसके घर गई पुलिस के इस प्रकार कार्रवाई से पूरी पुलिसिया कार्यप्रणाली संदेह के कठघरे में खड़ी हो गई है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को उस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिये एक सप्ताह का समय...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel