गेहूं के डंठल मे लगी आग ,झोपड़ी सहित लाखों की सामान जलकर हुई राख
आग के चोइट में आये पशु भी झुलसे ,दाने दाने का मोहताज हुआ पीड़ित परिवार
रिपोर्ट/राजकुमार शर्मा
सिकरीगंज / गोरखपुर सिकरीगंज थाना क्षेत्र के रामडीह में शनिवार की देर रात गेहूं के डंठल में लगी आग ने बारह लोगों की झोपड़ी को अपने चपेट में ले लिया।जिसमें नौ बकरी सहित बेड, बिस्तर, बर्तन, जेवर, राशन, कपड़ा, भूषा, इंजन, छटाई मशीन जलकर राख हो गया।इस दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा।
कई घंटे बाद ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।आग की चपेट में आई झोपड़ियों में रह रहे कई परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं।
जानकारी के मुताबिक सिकरीगंज इलाके के रामडीह में शनिवार की देर रात किसी ने खेत मे गेहूं के डंठल में आग लगा दी।देखते-देखते खेत से सटे नेबुलाल गौड़, सभाजीत गौड़, सोहन गौड़, गोलू , शीश गणेश, रामचरन, नरसिंह, संगम, हरिश्चंद्र, रामतेरस, प्रदीप व दुर्विजय की झोपड़ी आग की चपेट में आ गई।जिसमें नेबुलाल, सभाजीत, गोलू की झोपड़ी के साथ ही राशन, बेड, बिस्तर, जेवर, कपड़ा, नकद रुपये आदि जलकर राख हो गई।वहीं शीश गणेश की नौ बकरी सहित बेड, बिस्तर, जेवर, राशन व भूषा जलकर राख हो गया।
रामचरन का इंजन, छटाई मशीन, राशन, भूषा, बेड, जेवर व नकदी जल गई।जबकि नरसिंह, संगम, हरिश्चंद्र, रामतेरस, प्रदीप व दुर्विजय की सिर्फ झोपड़ी जलकर राख होगई
Comment List