गेहूं के डंठल मे लगी आग ,झोपड़ी सहित लाखों की सामान जलकर हुई राख

आग के चोइट में आये पशु भी झुलसे ,दाने दाने का मोहताज हुआ पीड़ित परिवार

गेहूं के डंठल मे लगी आग ,झोपड़ी सहित लाखों की सामान जलकर हुई राख

रिपोर्ट/राजकुमार शर्मा

सिकरीगंज  /  गोरखपुर   सिकरीगंज थाना क्षेत्र के रामडीह में शनिवार की देर रात गेहूं के डंठल में लगी आग ने बारह लोगों की झोपड़ी को अपने चपेट में ले लिया।जिसमें नौ बकरी सहित बेड, बिस्तर, बर्तन, जेवर, राशन, कपड़ा, भूषा, इंजन, छटाई मशीन जलकर राख हो गया।इस दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा।

कई घंटे बाद ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।आग की चपेट में आई झोपड़ियों में रह रहे कई परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं।

     जानकारी के मुताबिक सिकरीगंज इलाके के रामडीह में शनिवार की देर रात किसी ने खेत मे गेहूं के डंठल में आग लगा दी।देखते-देखते खेत से सटे नेबुलाल गौड़, सभाजीत गौड़, सोहन गौड़, गोलू , शीश गणेश, रामचरन, नरसिंह, संगम, हरिश्चंद्र, रामतेरस, प्रदीप व दुर्विजय की झोपड़ी आग की चपेट में आ गई।जिसमें नेबुलाल, सभाजीत, गोलू की झोपड़ी के साथ ही राशन, बेड, बिस्तर, जेवर, कपड़ा, नकद रुपये आदि जलकर राख हो गई।वहीं शीश गणेश की नौ बकरी सहित बेड, बिस्तर, जेवर, राशन व भूषा जलकर राख हो गया।

IMG-20240519-WA0123

रामचरन का इंजन, छटाई मशीन, राशन, भूषा, बेड, जेवर व नकदी जल गई।जबकि नरसिंह, संगम, हरिश्चंद्र, रामतेरस, प्रदीप व दुर्विजय की सिर्फ झोपड़ी जलकर राख  होगई

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel