
ट्रेन से उतरते वक्त जख्मी हुआ यात्री, जीआरपी ने अस्पताल में कराया भर्ती
ट्रेन से उतरते वक्त जख्मी हुआ यात्री, जीआरपी ने अस्पताल में कराया भर्ती कछौना/हरदोई।ट्रेन से उतरते वक्त एक यात्री जख्मी हो गया।जानकारी मिलते ही जीआरपी ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया है।सुबह दून एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13010 एक व्यक्ति ट्रेन से उतरते समय जख्मी हो गया।बताया जाता है रविंद्र नाथ पुत्र रखई ग्राम मठिया
ट्रेन से उतरते वक्त जख्मी हुआ यात्री, जीआरपी ने अस्पताल में कराया भर्ती
कछौना/हरदोई।ट्रेन से उतरते वक्त एक यात्री जख्मी हो गया।जानकारी मिलते ही जीआरपी ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया है।सुबह दून एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13010 एक व्यक्ति ट्रेन से उतरते समय जख्मी हो गया।बताया जाता है रविंद्र नाथ पुत्र रखई ग्राम मठिया बेनीगंज निवासी अपने परिवार को बालामऊ जंक्शन पर दून एक्सप्रेस पर छोड़ने आया था।ट्रेन से उतरते समय उसका पैर फिसल गया जो ट्रेन की चपेट में आ गया और स्टेशन पर गिर पड़ा और जख्मी हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने उसको उठाया और सीएचसी कछौना पर भर्ती कराया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List