अम्बेडकरनगर सरकारी जमीन पर एक सप्ताह से अवैध निर्माण कार्य जारी 

उप जिलाधिकारी भीटी को शिकायती पत्र देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई 

अम्बेडकरनगर सरकारी जमीन पर एक सप्ताह से अवैध निर्माण कार्य जारी 

उप जिलाधिकारी ने कार्य को रोकने का  दिया आश्वासन लेकिन खबर लिखे जाने तक नहीं पहुंची मौके पर कोई पुलिस फ़ोर्स 

समिति के सदस्यों का आरोप स्थानीय पुलिस के रोकने के बाद भी निर्माण कार्य जारी पदाहिकारियो का कहना है कि कार्यवाही न होने पर जिलाधिकारी से करेंगे शिकायत 


अम्बेडकरनगर।
सुखईपुर -भीटी 

जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कानून के राज की लगातार दुहाई देते फिर रहे है और राज्य में कानून का राज होने के दावे करते नजर आ रहे है वही उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रोकने में स्थानीय प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है जबकि अवैध निर्माण के ठीक बगल में स्थित काली जी के मंदिर के बगल में ही सरकारी जम्में पर कब्ज़ा किया जा रहा है 

समिति द्वारा उपजिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि मौके पर पैमाइस करने के बाद ही निर्माण कार्य किया जाये लेकिन शिकायती पत्र देने के बाद फ़ोन पर जब उपजिलाधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने तत्काल मौके पर पुलिस फ़ोर्स भेजने कि बात कही लेकिन चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी मात्र चार किलोमीटर पुलिस नहीं पहुंच सकी है  l

shiv kali jagran samiti

   आपको बताते चले मंदिर परिसर की जमीन पर लगातार अतिक्रमण कर  अवैध रूप से निर्माण कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी भीटी  को समिति के सदस्यो द्वारा शिकायत पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही अभी तक नही की गई है। मामला भीटी तहसील क्षेत्र के मुकुन्दीपुर ग्राम सभा के मजरे सुखईपुर गाँव का है। उक्त गांव में प्राचीन शिव काली मंदिर पूजा स्थल है। ग्राम वासियों के लिए प्राचीन काल से आस्था का केंद्र है मंदिर शिवकली जागरण समिति से एक रजिस्टर संस्था भी है। परिसर के बगल में गाँव के एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है। 

समिति के लोगों ने उप जिलाधिकारी से संस्था तथा पूजा स्थल की पैमाई कराये जाने की मांग की है। ताकि अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर विराम लग सके व मंदिर पूजा स्थल परिसर सुरक्षित बचा रहे। लेकिन दो दिन का समय बीत गया अभी तक तहसील प्रशासन ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया है। उप जिलाधिकारी को लगातार फोन करने के बाद भी फोर्स भेज कर काम रुकवाने की बात कहते रहे लेकिन अभी तक वहां न तो कोई राजस्व कर्मी गया और न ही स्थानीय प्रशासन पहुंचकर कोई कार्रवाई की। कार्रवाई न होने से संस्था के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

अब देखने वाली बात होगी कि क्या उपजिलाधिकारी द्वारा उक्त मामले में तत्काल कोई संज्ञान लिया जायेगा या फिर खाना पूर्ति ही कि आएगी वही समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर समय रहते उक्त मामले में कोई उचित कार्यवाही करते हुए पैमाईस नहीं कि गयी तो समिति के लोग जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर को शिकायती पत्र देकर अवैध निर्माण को रोकते हुए पैमाईस करने कि शिकायत करेंगे l 

 

अम्बेडकरनगर सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को पुलिस ने लगाई रोक

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024