नहर में पानी न छोड़ें जाने से मवेशी बेहाल

दिनभर पानी की तलाश में भटकने को मजबूर।

नहर में पानी न छोड़ें जाने से मवेशी बेहाल

स्वतंत्र प्रभात 
यमुनापार प्रयागराज। 
 
नहर विभाग की उदासीनता के चलते नहरों में पानी न छोड़ें जाने से मवेशी बेहाल हैं और पानी की तलाश में भटकने को मजबूर हैं। पालतू पशुओं को तो किसान किसी तरह पीने के पानी का इंतजाम तो कर लेते हैं लेकिन आवारा मवेशी पानी को दर-दर भटक रहे हैं। दोपहर होते-होते तेज धूप से परेशान मवेशी नाले-नालियां व नहरों माइनरों की तरफ पानी के लिए भटकते देखे जाते हैं लेकिन उनकी प्यास बुझाना मुश्किल है।
 
पिछले साल पशुओं को पानी के नहरों में पानी छोड़ा गया था और गांवों के किसान गड्डों एवं तालाबों में पानी भर लिए थे जो मवेशियों के लिए पीने के काम आता था। लेकिन इस साल मार्च-अप्रैल बीत जाने के बाद भी आधा मई का महीना खत्म हो गया लेकिन अभी तक नहर में पानी नहीं छोड़ा गया। जिससे मवेशी इधर-उधर पानी के लिए भटक रहे हैं और जगह-जगह तो बिन पानी के मवेशियों की मौत भी हो रही है। लेकिन नहर विभाग की उदासीनता के चलते मवेशियों की प्यास नहीं बुझ रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

एक भी बैंक संदेह से मुक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक-बिल्डर गठजोड़ की सीबीआई जांच का सुझाव दिया। एक भी बैंक संदेह से मुक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक-बिल्डर गठजोड़ की सीबीआई जांच का सुझाव दिया।
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से वित्तपोषित विभिन्न आवास परियोजनाओं...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel