समस्याओं को लेकर मुखर हुए किसान

समस्याओं को लेकर मुखर हुए किसानसवायजपुर /हरदोई ।तहसील पहुँच कर सैकड़ो किसानो ने विकास खण्ड वाबन ,हरपालपुर ,भरखनी ,की समस्याओं को लेकर दस सुत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी सवायजपुर व क्षेत्राधिकारी लोनार राकेश वशिष्ठ को सौपा जिसमे सिमरिया ,सोरामपुर ,फदुल्लापुर, महरेपुर ,पकरी, इनायतपुर , दहेलिया आलमपुर बेटा राखी मुरबा सहाबुद्दीन पुर प्यारी पुर मोर्चा रामनगर आज दर्जनों

समस्याओं को लेकर मुखर हुए किसान
सवायजपुर /हरदोई ।तहसील पहुँच कर सैकड़ो किसानो ने विकास खण्ड वाबन ,हरपालपुर ,भरखनी ,की समस्याओं को लेकर दस सुत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी सवायजपुर व क्षेत्राधिकारी लोनार राकेश वशिष्ठ को सौपा जिसमे सिमरिया ,सोरामपुर ,फदुल्लापुर, महरेपुर ,पकरी, इनायतपुर , दहेलिया आलमपुर बेटा राखी मुरबा सहाबुद्दीन पुर प्यारी पुर मोर्चा रामनगर आज दर्जनों गांवों से सैकड़ों किसानों ने भाकियू लोकतांत्रिक के बैनर तले किया प्रदर्शनकार्यक्रम में पहुंचे शाहाबाद तहसील अध्यक्ष राहुल मिश्रा ने कहा की विकासखंड 52 भरखनी हरपालपुर के दर्जनों गांव से सैकड़ों किसान माताएं बहने अपनी जाए समस्याओं को लेकर आज तहसील मुख्यालय पहुंची हैं उन्होंने बताया की क्षेत्र के गांव में सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है गांव में नालियां चोक पड़ी हैं जलभराव है जिन से गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं उन्होंने कहा क्षेत्र में आवारा जानवरों को लेकर विकराल समस्या किसानों के सामने खड़ी है ज्ञापन में आवारा पशुओं को 15 दिन में नजदीकी गौशालाओं में भिजवाने का अनुरोध किया गया है कार्यक्रम में पहुंचे किसान नेता विष्णु पाल सिंह ने कहा क्षेत्र में कच्ची शराब का अवैध कारोबार बड़े स्तर पर हो रहा है उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द कच्ची शराब पर पाबंदी लगाई जाए और कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए उन्होंने कहा कि कच्ची शराब पीने से क्षेत्र में किसानों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है उन्होंने कहा क्षेत्र में वृद्ध महिलाओं व विधवा महिलाओं को पेंशन नहीं मिल रही है बड़ी तादात में वृद्ध और विकलांग महिलाएं पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरें खाते घूम रही हैं लेकिन जिम्मेदार उनकी एक नहीं सुन रहे हैं कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे तहसील अध्यक्ष सवायजपुर प्रमोद कुमार यादव ने बताया की उप जिलाधिकारी महोदय को 10 सूत्री ज्ञापन सौंपते हुए गांव में टीम बनाकर सफाई करना गांव में मार्गों पर अवैध कब्जा किए हुए लोगों पर कार्यवाही कर मार्गों को खाली करवाना गांव अंशों को अतिशीघ्र गौशाला में पहुंचाना वह विधवा वृद्धा पेंशन कैंप लगाकर गांव-गांव में बनवाने का ज्ञापन में अनुरोध किया गया है उन्होंने कहा कि इन समस्त मांगों को पन्द्रह दिन में निस्तारित करने का किसान नेताओं ने जिम्मेदार अधिकारियों से निवेदन किया है साथ ही उन्होंने बताया अगर इन समस्याओं का निराकरण पन्द्रह दिन में ना हुआ तो सवायजपुर तहसील मुख्यालय पर हरपालपुर बावन भरखनी विकासखंड के हजारों किसान अपनी पीड़ा को लेकर एक पद आंदोलन करने को विवश होंगे इस मौके पर शाहाबाद तहसील अध्यक्ष राहुल मिश्रा तहसील उपाध्यक्ष विष्णु पाल सिंह रामवीर सिंह मंगू बस शिव कुमार सिंह रामदेवी गौतम शिवराम विश्राम पासी राम खिलावन वर्मा आदि सैकड़ों की तादात में किसान माताएं बहने उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel