निजी जमीन पर जबरन सड़क निर्माण कार्य को रोकने पर लोगों ने जमीन मालिक की ही भरपूर पिटाई कर दी।

निजी जमीन पर जबरन सड़क निर्माण कार्य को रोकने पर लोगों ने जमीन मालिक की ही भरपूर पिटाई कर दी।

 
सहरसा : नगर पंचायत सोनवर्षा स्थित बालू टोला में निजी जमीन पर जबरन सड़क निर्माण कार्य को रोकने पर लोगों ने जमीन मालिक की ही भरपूर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान उनकी जेब में रखे चालीस हजार नकदी लूट ली। घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी मो आजाद की पत्नी रौशन खातून ने सोनवर्षाराज थाने में लिखित आवेदन देकर बालू टोला के ही मो फिरोज, मो सिराज, मो सद्दाम, मो भुट्टो, सोरीफ मंसूरी व इमरोज़ पर जबरन मारपीट करने व नगदी लूटने का आरोप लगाया है।
 
आवेदन अनुसार उपरोक्त सभी लोग एक मजमा बनाकर आया और कहा कि सडक निर्माण कार्य किसने रोका है। जिस पर पीड़ित रैयत मो आजाद ने कहा कि मैंने रोका है ये मेरी निजी जमीन है। बस इसी बात पर सभी आरोपियों ने मिलकर लाठी डंडे व धारदार हथियार से सिर व चेहरे पर प्रहार कर जख्मी कर दिया। सोनवर्षाराज के प्रभारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel