एस. एस. इंटरनेशनल स्कूल, बी. के. टी. लखनऊ में आयोजित हुआ बोर्ड परीक्षा के मेधावियों का सम्मान समारोह... 

एस. एस. इंटरनेशनल स्कूल, बी. के. टी. लखनऊ में आयोजित हुआ बोर्ड परीक्षा के मेधावियों का सम्मान समारोह... 

लखनऊ गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी एस. एस. इंटरनेशनल स्कूल, बी. के. टी, लखनऊ के हाईस्कूल एवम इंटरमिडियट बोर्ड परीक्षा परिणाम शानदार रहा । छात्रों ने एक बार फिर हमें साबित कर दिया है कि निरंतर कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ, वे सी बी एस ई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रतिशत हासिल करके किसी भी चुनौती को पार कर सकते हैं।
 
कक्षा 10वीं में मेधावी छात्रों में अनन्या दीक्षित 92.4% के साथ प्रथम, शुभी मिश्रा 91% के साथ दूसरे, आयुषी प्रजापति 87.6% के साथ तीसरे, अनन्या त्रिपाठी 86.2% के साथ चौथे और अंकित 86% के साथ पांचवें स्थान पर रहे। वहीं, 12वीं कक्षा में मेधावी छात्रों में श्रेयांश वर्मा 91.2% के साथ पहले, अथर्व बनर्जी 90.8% के साथ दूसरे, अभिषेक कुमार 90.6% के साथ तीसरे, आर्यन वर्मा 89% के साथ चौथे और आरुषि प्रधान 87% के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
 
विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु स्कूल परिसर में बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों का सामान समारोह आयोजित किया गया , इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन श्री प्रवीण सिंह चौहान जी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी एवं कहा कि जीवन का हर दिन परीक्षाओं से भरा हुआ है, बच्चों को हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रिया उपाध्याय एवं शिक्षकों द्वारा सभी अभिभावकों का अभिनंदन किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात। गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात।
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...

अंतर्राष्ट्रीय

गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स -  हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...

Online Channel