ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन को बनाया बिजली विभाग का गोदाम एवं बाहरी मजदूरों का आशियाना

ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन को बनाया बिजली विभाग का गोदाम एवं बाहरी मजदूरों का आशियाना

बस्तीl बस्ती जिले के विक्रमजोत विकासखंड के ग्राम पंचायत चरथी कथित में ग्राम प्रधान माया चौधरी ने पंचायत भवन को बिजली विभाग का गोदाम बनाया है और बिजली विभाग का गोदाम बनाने के साथ - साथ बिजली विभाग में कार्यरत लखीमपुर खीरी के मजदूरों को रहने के लिए पंचायत भवन के कमरे को दिया है । ग्राम प्रधान माया चौधरी ने सरकारी शासनादेश को ताख पर रख पंचायत भवन में एक कमरे में बिजली के उपकरणों को रखा है और दूसरे कमरे में मजदूरों के रहने के लिए आवास दिया है ।
 
पंचायत भवन में गन्दगी का अम्बार लगा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी नींद में मस्त हैं अगर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा पंचायत भवन का समय - समय पर निरीक्षण किया जाता तो पंचायत भवन की ऐसी स्थिति नही होती ।सूत्रों के मुताबिक ग्राम पंचायत चरथी कथित में ग्राम प्रधान माया चौधरी द्वारा जमकर मनरेगा घोटाला किया जा रहा है । ग्राम पंचायत में आनलाइन मस्टर रोल जारी करके फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाने का खेल जारी जारी है ।
 
मनरेगा कार्य धरातल पर कम कागज में ज्यादा हो रहा है । वर्तमान समय में तीन साइडों का आनलाइन मस्टर रोल जारी है जिसमें 102 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लग रही है और तीन साइड में से दो साइड पर एक भी मनरेगा मजदूर कार्य नही कर रहे हैं एवं साइड पर 06 मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं अर्थात् 102 मनरेगा मजदूर के स्थान पर 06 मनरेगा मजदूर तालाब सफाई / खुदाई कार्य कर रहे हैं जो मनरेगा एक्ट के खिलाफ है ।
 
ग्राम प्रधान जिम्मेदार अधिकरियों की मिली भगत करके सरकारी धन को लूटने में सफल है । ग्राम पंचायत में रोजगार सेवक / महिला मेट नही है इसीलिए ग्राम प्रधान माया चौधरी अपना मनचाहा मस्टर रोल जारी करवाकर मनचाहा मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने में मस्त रहती है । यदि ऐसे ही ग्राम प्रधान माया चौधरी द्वारा ग्राम पंचायत में लूट पाट का खेल जारी करेगा तो ग्राम पंचायत का विकास कैसे होगा ?
 
इस सम्बंध में सचिव राम दरश ने बताया कि पंचायत भवन में बिजली विभाग का उपकरण रखने / लखीमपुर खीरी के मजदूर के रहने बारे में जानकारी नही है मैं जाकर देकर और अन्य जानकारी देता हूँ और जे ई ने भी ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्य की जांच करके जानकारी देने के लिए मीडिया टीम से कहा । उक्त प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी विक्रमजोत ने कहा कि जांच करवाकर कार्रवाई करता हूं ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel