पीलीभीत का लेखपाल बरेली में 20 हजार की रिश्वत लेते   विजिलेंस टीम ने पकड़ा रिपोर्ट दर्ज जेल भेजा 

पीलीभीत का लेखपाल बरेली में 20 हजार की रिश्वत लेते   विजिलेंस टीम ने पकड़ा रिपोर्ट दर्ज जेल भेजा 

 
स्वतंत्र प्रभात 
 
पैमाइश के नाम पर 20 हजार की रिश्वत मांगने के आरोप में एंटी करप्शन बरेली की टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के आरोप में थाना सुभाषनगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है ।
 
बरेली। पैमाइश के नाम पर 20 हजार की रिश्वत मांगने के आरोप में एंटी करप्शन बरेली टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के आरोप में थाना सुभाषनगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी लेखपाल को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।आंवला में जमीन पैमाइश के नाम पर मांगे थे रुपये आंवला में बिशारतगंज के गांव ढका के रहने वाले प्रद्युम्न ने बताया कि चकबंदी लेखपाल नितेश माहेश्वरी ने उसकी जमीन की पैमाइश के नाम पर 20 हजार की रिश्वत मांगी थी। 
 
प्रद्युम्न ने कहा कि वह गरीब किसान हैं। उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वह दे सकें। जिस पर लेखपाल ने कहा कि बगैर रिश्वत दिए जमीन की पैमाइश नहीं कर पाएंगे। इसके बाद उसने मामले की शिकायत एंटी करप्शन के सीओ यशपाल सिंह से की।
 

एंटी करप्शन की टीम ने घर जाकर किया ट्रैप 

 
एंटी करप्शन टीम के सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद इंस्पेक्टर सुनील कुमार से इस पूरे मामले की जांच कराई गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी लेखपाल नितेश माहेश्वरी पुत्र रामबाबू निवासी मोहल्ला कायस्थान थाना पूरनपुर पीलीभीत का रहने वाला है। भ्रष्ट लेखपाल है। बगैर रुपये दिए किसी का कोई काम नहीं करता है। इसके बाद उसको ट्रैप करने के लिए पूरी टीम गठित की गई।
 
 शिकायतकर्ता को रुपये लेने के लिए लेखपाल ने अपने घर पर बुलाया। रंग लगे हुए नोट 500 के 40 नोट शिकायतकर्ता को दिए गए। शिकायतकर्ता ने जैसे ही नोट लेखपाल को दिए। लेखपाल ने नोटों को चेक करने के बाद अपने पास रखा। इसी दौरान टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024