पूर्वोत्तर रेलवे पेशनर्श एसोसिएशनने  सभी पेंशनर्स  को मतदान अवश्यकरने को कहा

पूर्वोत्तर रेलवे पेशनर्श एसोसिएशनने  सभी पेंशनर्स  को मतदान अवश्यकरने को कहा

स्वतंत्र प्रभात 
 प्रयागराज ! 
 
बृहस्पतिवार को सिविल लाइन्स स्थित लोको कालोनी बंगला नं 10 में  ए. आई. आर. आर. एफ. के बैनर तले केन्द्र एवं राज्य के पेंशनरों से मतदाता जागरूकता पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष चर्चा हुई ! बैठक की अध्यक्षता ए. आई. आर. आर. एफ. के ज़ोनल अध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन योगेन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया ! 
 
बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन प्रयागराज के अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि सभी पेंशनर्स इस चुनाव मे मुद्दों के आधार पर निष्पछ मतदान अवश्य करें और लोगों को भी प्रेरित करने की नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें ,  मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है ! संचालन कर रहे योगेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि अगर हम अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करते हैं तो हमें चुनी     गई सरकार पर ऊँगली उठाने का औचित्य नहीं रह जाता है !  इसी से मिलती जुलती बातें अन्य वक्ताओं ने कहीं  !
 
बैठक मे ए. के. भारद्वाज , डी. एन. पाण्डेय , लियाकत अली, राजेश कुमार , आर. एन. तिवारी, द्वारका प्रसाद, रमेश कुमार , त्रिवेणी प्रसाद , अजय शंकर त्रिपाठी , शशि भूषण पाण्डेय, मुन्ना जी , अतुल श्रीवास्तव , सुशील श्रीवास्तव , रामलाल पटेल , रमेश , हरिशचंद्र  पी. के. मेनन, अजीत कुमार सिन्हा , संजय मजूमदार सहित तमाम पेंशनरों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने का सुझाव साझा किया !

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024