डायन का आरोप लगा ससुराल वालों ने महीला को किया अधमरा
50 हजार रूपए में तांत्रिक से मिलकर रची हत्या की साजिश
On
जितेन्द्र कुमार "राजेश"
त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र महेशुआ से एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर उसे प्रताड़ित करने और तांत्रिक से मिलकर उसकी हत्या की साजिश रचने का मामला सामने आया है इस संदर्भ में खुद पीड़ित महिला ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज़ कराया है जिसमें अपने पति और ससुराल वालों पर डायन का आरोप लगाकर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है पीड़ित महिला प्रियंका कुमारी ने पुलिस से किए शिकायत में बतलाई है कि 3 वर्ष पूर्व मेरा विवाह थाना क्षेत्र के महेशुआ वार्ड नंबर 12 निवासी हरेराम यादव के पुत्र मुन्ना कुमार से हुई। शादी के दरम्यान शादी के नाम पर मेरे ससुरालवालों ने दहेज के रूप में नकद रूपए कपड़े जेवरात समेत जमीन भी लिए। शादी के करीब 6 माह बाद से ही मेरी (1) ननद,पति,सास,ससुर एवं ससुराल के अन्य सदस्यों ने मुझे अपने मायके से दहेज के रूप में एक मोटरसाईकिल की मांग करने का दबाव देना शुरू कर दिये। मैंने कहा कि मेरी माँ गरीब व विधवा महिला है, परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है, उपर से मेरी शादी में काफी कर्ज हो गया है, जिसपर नामित सभी लोग मिलकर मेरे साथ मारपीट व गाली-गलौज देना प्रारंभ कर दिये।
इस दौरान मेरे ससुराल वाले मेरे पति से मिलकर मुझे जान मारने की नीयत से कई बार मेरे साथ मारपीट किये। जिसमें मुझे कई अंदरूनी जगहों पर जख्म के कारण मैं बीमार हो गई तो मुझे मरनासन्न स्थिति में छोड़ दिया और मेरा ईलाज तक नहीं कराये।इसकी जानकारी किसी तरह मेरी मायके वाले को मिली।जिसके बाद मैं अपने मायके जाकर ईलाज कराई तथा मेरी विधवा मां पुनः रिश्तेदारों से कर्ज लेकर करीब ढाई लाख रूपये मेरे पति को नकद व विभिन्न माध्यमों से दिये जो मुझे ईलाज कराने के बहाने कई जगह ले गये, लेकिन मेरा समुचित ईलाज नहीं कराये और मेरी विधवा माँ से मेरा ईलाज कराने के नाम पर रूपयें मंगाते रहे। समुचित ईलाज के अभाव में मैं और गंभीर रूप से बीमार हो गई। इस दौरान मेरे पति मुझे डॉक्टर के पास ले जाने हेतु सहुलियत के नाम पर मेरी विधवा माँ से नई मोटरसाईकिल खरीदने की बात कहकर कुछ रुपये लिये ।
पुनः कुछ दिन के बाद मेरे ससुरालवाले मेरे सभी जेवरात जबरन छीनकर बेच दिये। लोक-लज्जा एवं सामाजिक दबाव के बावजूद भी मुझे अधमरा समझ उक्त नामित लोग डॉक्टर के बजाय एक तांत्रिक को घर बुलाए व मुझपर डायन होने का आरोप लगाकर उनके पास ले जाने लगे और तांत्रिक के झाँसे में आकर मेरे ससुराल वाले मुझे मरने के लिए छोड़ दिया। इस दौरान जब-जब मेरे पति व ससुरालवाले तांत्रिक के पास ले गये तो तांत्रिक व मेरे पति मिलकर मेरे साथ कुकर्म करने का प्रयास व मारपीट किया। तांत्रिक के सहयोग से मेरी ननद बुलबुल कुमारी, मेरे पति, सास एवं ससुराल के अन्य सदस्य भी मुझपर डायन का आरोप लगाकर मेरा खाना-पानी बन्द कर कमरे में बंद कर मेरे साथ कई बार अत्याचार, मारपीट व दुर्व्यवहार किये। जिस वजह से मैं और गंभीर रूप से बीमार हो गई और आज मरनासन्न स्थिति में हूँ। उक्त नामित लोगों ने मुझे शारिरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से इस कदर प्रताड़ित किया है कि मैं जिन्दगी और मौत से जंग लड़ रही हूँ।
नामित व्यक्तियों ने मेरे मायके वालों को भी नहीं छोड़ा, मेरे मायकेवालों को भी आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है। मेरी शादी के बाद मेरे ससुरालवालों ने मेरी विधवा माँ से लाखों रूपये ऐंठे हैं, जिस वजह से मेरी विधवा माँ व मेरे मायके वाले वर्तमान समय में कर्ज के तले डूबे हुए हैं। बीते दिनांक- 14 मई 2024 को मेरी ननद बुलबुल कुमारी मुझे डायन होने का आरोप लगाकर धक्का मारकर घर से बाहर करने लगी जिसका विरोध करने पर उन्होंने मुझे ऐड-मुक्का से मारपीट करते हुए मुझे कंठ चाँपकर मारने का प्रयास करने लगी. इसी दौरान नामित अन्य लोग भी आकर मुझे लात-घूंसों से अंदरूनी अंगों पर मारपीट किये, जिससे मैं बेहोश हो गई। होश आने पर अपनी माँ को फोन से अवगत कराया तो मेरे मामा को मुझे लाने भेजे। मेरे मामा के समक्ष भी बुलबुल कुमारी मुझे डायन कहकर मारते-पीटते धक्का देकर बोली कि अब मेरे घर आयेगी तो जिन्दा जला देंगे।
तब मेरी माँ अनुमण्डलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में मेरा ईलाज कराई। मेरे अबोध बच्चे का भविष्य अंधकारमय हैं। जबकि मेरे ससुरालवाले मेरे मरने के बाद मेरे पति की दोबारा दहेज लेकर शादी करने की मंशा बनाए हुए हैं और इस मंशा को पूरा करने के लिए मेरे सुसराल वाले तांत्रिक से मिलकर 50 हजार रूपए में मेरी हत्या की साजिश रचे हुए हैं मैं ससुराल से निराश्रय होकर अपनी माँ के घर थाना क्षेत्र के मेढ़िया में रहने हेतु विवश हूँ। शनिवार को भी पीड़ित महिला का ईलाज त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। मामले को लेकर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष राम सेवक रावत ने बताया कि
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
18 Dec 2025
18 Dec 2025
18 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
18 Dec 2025 21:55:11
Bank Holiday: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है, तो यह खबर आपके लिए अहम है। शुक्रवार,...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List