डेरे की झोपड़ी में लगी आग से एक व्यक्ति व 15 व्यक्तियों की मृत्यु 

डेरे की झोपड़ी में लगी आग से एक व्यक्ति व 15 व्यक्तियों की मृत्यु 

कानपुर। थाना शिवराजपुर के अंतर्गत एक डेरे की झोपड़ी में लगी आग से एक व्यक्ति की और 15 बकरियों की उपरोक्त जानकारी देते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 19.05.2024 को थाना शिवराजपुर क्षेत्र के ग्राम हरनू के गांव से बाहर बसे डेरे की झोपड़ी में लोगों के द्वारा बताए अनुसार प्रथम दृष्टया जिस चूल्हे से खाना बनाते है उसी से आग लगना बताया जा रहा है,

आग लगने से एक व्यक्ति मोनू पुत्र जाहिद निवासी डेरा हरनू उम्र करीब 32 वर्ष की जलकर मृत्यु हो गई है एवं करीब 15 बकरी एवं घरेलू सामान भी आग से जल गया है । फॉरेंसिक टीम को सूचित कर दिया गया है, स्थानीय पुलिस मौके पर है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। शांति व्यवस्था कायम है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात। गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात।
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...

अंतर्राष्ट्रीय

गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स -  हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...

Online Channel