स्कूटी और बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर, दो की मौत

स्कूटी और बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर, दो की मौत

स्वतंत्र प्रभात 
मेजा (खास) प्रयागराज। 
 
 मांडा थाना क्षेत्र के छोला तिराहे पर स्कूटी और बाइक के आमने-सामने जोरदार टक्कर की वजह से स्कूटी सवार एवं बाइक सवार दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुई घटना से मृतकों के घरों में कोहराम मच गया और इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतकों  का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 
 
 मिली जानकारी के अनुसार मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया निवासी अरविंद भारतीय उम्र 36 वर्ष पुत्र नंदलाल भारतीय बीते शुक्रवार को दोपहर रामनगर से अपने घर जा रहे थे तभी अचानक अछोला मोड़ के समीप एक अनियंत्रित वाहन अप्पे ने उन्हें टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दिघिया की ओर  से आ रहे स्कूटी सवार मेजा थाना क्षेत्र के ओन्नौर के निवासी गंगा प्रसाद कनौजिया उम्र 52 वर्ष पुत्र मगरू से जोरदार टक्कर हो गई। भीषण टक्कर की वजह से दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, 
 
जबकि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे मांडा थाना प्रभारी  घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी जैसे ही मृतकों के परिजनों को हुई रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के ओनौर निवासी गंगाराम कनौजिया अपने पुत्री के विवाह के लिए लड़का  देखकर वापस आ रहे थे तभी अचानक अछोला तिराहे पर यह घटना घटित हो गई। गंगाराम कनौजिया के मौत से पत्नी रीता एवं उनके बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई। पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई।
स्वतंत्र प्रभात।  प्रयागराज।   भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel