जिलाधिकारी ने किया एस सी एफ/आर एफ ओ प्रारंभिक परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

घोरावल और रॉबर्ट्सगंज के मॉडल इंटर कॉलेजों में व्यवस्थाएँ परखीं, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिलाधिकारी  ने किया  एस सी एफ/आर एफ ओ प्रारंभिक परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित सहायक वन संरक्षक (ACF) / क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) प्रारंभिक परीक्षा 2025 की सुचारू और शांतिपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने आज ज़िले के दो प्रमुख परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने परीक्षा की गोपनीयता, सुरक्षा मानकों और अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित केंद्र व्यवस्थापकों एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सबसे पहले जिलाधिकारी ने घोरावल स्थित पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, मुड़िलाडीह में परीक्षा व्यवस्थाओं का सघन निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा कक्षों में जाकर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा, सीटिंग अरेंजमेंट, और परीक्षा हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली को परखा। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि परीक्षा पूरी तरह से नकल विहीन और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो।

दरोगा चन्दन बस्ती वासियों को कब तक लगाते रहेंगें चन्दन, जिम्मेदार परेशान Read More दरोगा चन्दन बस्ती वासियों को कब तक लगाते रहेंगें चन्दन, जिम्मेदार परेशान

जिलाधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहाँ भी उन्होंने अभ्यर्थियों की सुरक्षा जाँच की प्रक्रिया, पेयजल व्यवस्था, और टॉयलेट सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि महिला अभ्यर्थियों के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी और महिला स्टाफ तैनात रहे।

ऑनलाइन हाजिरी व गैर-विभागीय कार्यों के विरोध में सचिवों का विरोध प्रदर्शन Read More ऑनलाइन हाजिरी व गैर-विभागीय कार्यों के विरोध में सचिवों का विरोध प्रदर्शन

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोविड-19 प्रोटोकॉल (यदि लागू हो) और परीक्षा आयोग द्वारा जारी सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOPs) का कड़ाई से पालन किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दोनों केंद्रों पर अब तक की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन साथ ही परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए अंतिम समय तक सतर्कता बनाए रखने की हिदायत दी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

6 दिसंबर को लेकर कानपुर पुलिस एलर्ट  Read More 6 दिसंबर को लेकर कानपुर पुलिस एलर्ट 

यह परीक्षा प्रदेश में वन सेवा के महत्वपूर्ण पदों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसके चलते प्रशासन परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel