सोनभद्र में रन फॉर एम्पावरमेंट का सफल आयोजन, एसपी अभिषेक वर्मा भी दौड़े, छात्राओं को दिया सुरक्षा और जागरूकता का संदेश

छात्राओं को मिला महिला सुरक्षा और साइबर जागरूकता का संदेश

सोनभद्र में रन फॉर एम्पावरमेंट का सफल आयोजन, एसपी अभिषेक वर्मा भी दौड़े, छात्राओं को दिया सुरक्षा और जागरूकता का संदेश

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश-

ज़िले में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सोनभद्र के डाला स्थित सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल में रन फॉर एम्पावरमेंट (सशक्तिकरण के लिए दौड़) का प्रेरणादायक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं को महिला सुरक्षा, साइबर जागरूकता और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया गया।

IMG-20251011-WA0084

जिसमें सबसे खास बात यह रही कि पुलिस अधीक्षक (SP) अभिषेक वर्मा ने स्वयं इस दौड़ में शामिल होकर छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। दौड़ पूरी होने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने महिला सुरक्षा के विषय पर बल देते हुए कहा कि महिला स्वयं एक शक्ति है, आवश्यकता है अपने अधिकारों की जानकारी और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की। एसपी ने छात्राओं को संकट की स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त करने हेतु सभी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी।

IMG-20251011-WA0086

उन्होंने 1090 (वूमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), और 112 (आपातकालीन सेवा) जैसे नंबरों के महत्व और उनके सही उपयोग के बारे में विस्तार से बताया, ताकि छात्राएं किसी भी परेशानी में निडरता से पुलिस से संपर्क कर सकें। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्राधिकारी नगर (CO) रणधीर कुमार मिश्रा ने विद्यार्थियों को डिजिटल युग की चुनौतियों से अवगत कराया। उन्होंने साइबर अपराध के बढ़ते मामलों और ऑनलाइन सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

IMG-20251011-WA0085

सी ओ ने छात्राओं को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग (Safe Internet Practices) के संबंध में आवश्यक जानकारी दी, ताकि वे ऑनलाइन धोखाधड़ी और खतरों से खुद को बचा सकें। दौड़ प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उनके प्रयासों को सम्मानित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए ।प्रथम स्थान सवानी पुत्री रामनारायण सिंह,द्वितीय स्थान सान्वी पुत्री कृपाशंकर,

तृतीय स्थान अल्का पुत्री विजय, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास, जागरूकता और नेतृत्व की भावना को प्रोत्साहित करना है, जिससे वे भविष्य में निडर होकर हर चुनौती का सामना कर सकें। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस विभाग और विद्यालय प्रबंधन का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक मो. नदीम, प्रभारी निरीक्षक चोपन कुमुद शेखर सिंह, चौकी प्रभारी डाला आशीष कुमार पटेल, मिशन शक्ति टीम के सदस्य, विद्यालय के शिक्षकगण, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। यह आयोजन ज़िले में महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को मजबूती देने का एक सफल उदाहरण सिद्ध हुआ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel