इंटर में यूपी की सूची में पांचवा स्थान पाने वाली सगुन सिंह व हाईस्कूल की नवी रैंकर चांदनी रही शामिल

इंटर में यूपी की सूची में पांचवा स्थान पाने वाली सगुन सिंह व हाईस्कूल की नवी रैंकर चांदनी रही शामिल

स्वतंत्र प्रभात 

सोहावल, अयोध्या। अपनी प्रतिभा से क्षेत्र व जिले का नाम रोशन करने वाली इन्टर की छात्रा सगुन सिंह हाईस्कूल की छात्रा चांदनी सहित कालेज में टॉप करने वाली छात्र छात्राओं को बीआर पब्लिक इंटर कालेज तहसीनपुर के कालेज प्रबंध तंत्र ने शनिवार को फूल माला और प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में हाईस्कूल की शिखा 95.6 मुस्कान चौरसिया 89.83 अनुराधा पाण्डेय 89.83 प्रियाशिका पाण्डेय 89.5 फीसदी अंक पाने वालों में शामिल रही तो इंटर की शिखा पाण्डेय संध्या यादव अंजली शर्मा को सम्मानित करते हुए प्रबंधक कृष्ण कुमार पांडेय ने कहा ग्रामीण परिवेश में अच्छे अंक हासिल कर पाना कठिन होता है लेकिन लक्ष्य को ऊंचा और सामने रख कर परिश्रम से पढ़ाई की जाय तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। कालेज का नाम रोशन करने वाली छात्राओं से अन्य बच्चे भी अब प्रेरणा लगे।मौजूद लोगों में प्रधानाचार्य नमिता पाण्डेय अभिषेक पाण्डेय सहित शिक्षक अभिभावक शामिल रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को उस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिये एक सप्ताह का समय...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel