मां जालपा मंदिर परिसर में मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव, महापौर एवं पूर्व मंत्री ने की शिरकत  

मां जालपा मंदिर परिसर में मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव, महापौर एवं पूर्व मंत्री ने की शिरकत   

मिल्कीपुर अयोध्या।भगवान परशुराम का जन्मोत्सव शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मां जालपा भवानी मंदिर परिसर में मनाया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य/ विशिष्ट अतिथियों द्वारा भगवान परशुराम के आदर्शों पर प्रकाश डाला गया और उस पर चलने का संकल्प लिया गया। अतिथियों ने निर्माणाधीन भगवान परशुराम के मंदिर में पूजा अर्चना की। भगवान परशुराम को भगवान विष्णु का छठा अवतार माना जाता है। इनका जन्म बैशाख माह की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को हुआ था। ऐसा माना जाता है कि भगवान परशुराम का जन्म प्रदोष काल में हुआ था, इसलिए जिस दिन प्रदोष काल के दौरान तृतीया होती है, उस दिन भगवान परशुराम का जन्मोत्सव विशेष रूप से मनाया जाता है।

मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के कुमारगंज स्थित मां जालिपा देवी मंदिर परिसर में भगवान परशुराम सेवा संस्थान की ओर से विशाल ब्राह्मण सम्मेलन एवं भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयोध्या महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि आज जैसे जातीय संगठन अन्य कार्य कर रहे हैं। वैसा कार्य ब्राह्मण नहीं कर सकता। ब्राह्मण समाज ने तो राष्ट्र का संकल्प अपने अस्तित्व के साथ ही ले लिया था। जो भी सभ्यताएं आदर्श भारत आर्यावर्त में थी उसका प्रचार प्रसार 135 देश में किया गया, जो हमारे पूर्वजों की देन है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जय नारायण तिवारी ने कहा कि भगवान परशुराम का अवतरण इस धरा धाम पर धर्म की स्थापना के लिए एवं अधर्म के विनाश के लिए था समता, शांति, एकता और पर्यावरण की रक्षा के लिए हुआ था। धनुर्विद्या योग शास्त्र की शिक्षा के लिए अवतरित हुए भगवान परशुराम ने अपने दिव्य तपस्या रुपी जीवन में माता-पिता की सेवा एवं पितृ आज्ञा का प्रत्यक्ष परिणाम समाज के सामने स्थापित किया। इस मौके पर लवलेश पाण्डेय, शीतल बाजपेई, रमेश मिश्रा, अरविंद पाण्डेय, विजय उपाध्याय, विनोद पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता-  प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता- प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
प्रयागराज।   उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी वारदात हुई है. राजा...

अंतर्राष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न
स्वतंत्र प्रभात  बलरामपुर-   विकास खण्ड पचपेड़वा अंतर्गत 21 जून 2025 परम पूज्य डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि...

Online Channel