समाजसेवी राजवर्धन सिंह ‘राजू’ ने पेश की इंसानियत की मिसाल

समाजसेवी राजवर्धन सिंह ‘राजू’ ने पेश की इंसानियत की मिसाल

असमर्थ पिता की पुत्री का करवाया अंतिम संस्कार हरदोई।ब्यूरो रिपोर्ट । जनपद के टड़ियावां थाने के गाँव भोंता कमालपुर में एक लाश बरामद हुई जो कि किरण कुमारी उर्फ़ पिंकी की थी। पुलिस के अनुसार ,उनकी हत्या उनके पति संजय कुमार शुक्ला ने करीब 9 दिन पहले कर दी थी व लाश को पास ही

असमर्थ पिता की पुत्री का करवाया अंतिम संस्कार

हरदोई।ब्यूरो रिपोर्ट ।

जनपद के टड़ियावां थाने के गाँव भोंता कमालपुर में एक लाश बरामद हुई जो कि किरण कुमारी उर्फ़ पिंकी की थी। पुलिस के अनुसार ,उनकी हत्या उनके पति संजय कुमार शुक्ला ने करीब 9 दिन पहले कर दी थी व लाश को पास ही के तालाब में बोरी में भर कर फेंक दिया था। कल टड़ियावां पुलिस ने लाश को बरामद किया व हत्या आरोपी को जेल भेज दिया। पिंकी अपने पीछे 6 बच्चे छोड़ गई हैं।समाजसेवी राजवर्धन सिंह ‘राजू’ ने बताया कि पिंकी के पिता रामपदार्थ पांडेय निवासी भरावन ने उन्हें सूचित कर बताया कि वे अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करवाने में समर्थ नहीं हैं क्योंकि वे 15 रुपए रोज़ पर चौकीदारी करते हैं। राजवर्धन ने हमेशा की तरह इंसानियत का रिश्ता निभाते हुए अंतिम क्रिया कर्म करवाया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को उस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिये एक सप्ताह का समय...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel