New Road: ग्रेटर नोएडा के साथ यमुना सिटी को जोड़ेगी ये नई सड़क, लोगों से खरीदी जाएगी इतनी जमीन

New Road: ग्रेटर नोएडा के साथ यमुना सिटी को जोड़ेगी ये नई सड़क, लोगों से खरीदी जाएगी इतनी जमीन

New Road: ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी का रास्ता अब बिल्कुल आसान होने वाला है। वाहन हालकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट की 130 मीटर चौड़ी सड़क को अब यमुना सिटी से जोड़ने की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक, यीडा ने क्षेत्र में बनने वाली 25 KM सड़क के लिए भूमि खरीद और सड़क का निर्माण NHAI से कराने की योजना बनाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि 130 मीटर चौड़ी सड़क ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी गोल चक्कर से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-1, 2, 3, 5, ईटा, जीटा, ओमीक्रॉन से होते हुए सिरसा तक बनी है। जानकारी के मुताबिक, इससे आगे यह सड़क यमुना प्राधिकरण के सेक्टरों को आपस में जोड़ेगी। यह सड़क अलाउदा गांव से शुरू होकर एयरपोर्ट के पास से होकर NCR प्लानिंग बोर्ड द्वारा प्रस्तावित पलवल-खुर्जा एक्सप्रेसवे से मिलेगी। New Road News

जानकारी के मुताबिक, यह सड़क 25 KM लंबी बनेगी, जिसके लिए प्राधिकरण को करीब 812 एकड़ भूमि खरीदनी होगी। जमीन खरीद पर 1400 करोड़ से अधिक खर्च आएगा। सड़क के निर्माण में 300 करोड़ रुपये लगेंगे। हालांकि, जमीन टुकड़ों में खरीदने पर विचार है। New Road News

मिली जानकारी के अनुसार, पहले एयरपोर्ट के पास सेक्टर-8डी, 8सी और सेक्टर-7 के पास पांच KM सड़क के लिए 162 एकड़ भूमि खरीदी जाएगी, जिस पर 280 करोड़ खर्च आएगा। जानकारी के मुताबिक, सड़क ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (KGP) को जोड़ते हुए यमुना सिटी के अलाउदा गांव से शुरू होगी और एक तरफ सेक्टर-16, 14, 13, 12, 11, 10, 9, 8 और दूसरी तरफ से सेक्टर-7, 6, 5, 4, 3, 2, 1 को जोड़ेगी। New Road News

Read More मंत्री ए.के. शर्मा ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी सौगात

जानकारी के मुताबिक, सड़क के बनने से नोएडा, ग्रेनो और यमुना सिटी तक पहुंच आसान हो जाएगी। साथ ही, शहर में प्रवेश के लिए यमुना एक्सप्रेसवे और 60 मीटर सड़क पर लोगों की निर्भरता कम होगी। New Road News

Read More New Highway: यूपी को मिलेगा नया स्टेट हाईवे, 100 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

मिली जानकारी के अनुसार, यह सड़क यीडा के सेक्टर-11 के बगल से सेक्टर-21 होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे से मिलने वाले प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए प्रस्तावित 74 KM लंबे लिंक एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगी। इससे सेक्टरों का यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ जुड़ाव हो जाएगा। New Road News 

Read More मनरेगा कार्य के नाम पर गौरा धुंधा तेनुआ में चल रहा मनरेगा फर्जीवाड़ा बिना कार्य किए लिया जा रहा भुगतान

जानकारी के मुताबिक, वहीं, आगरा, मथुरा, अलीगढ़ की तरफ से आने वाले लोगों को भी परी चौक आने की जरूरत नहीं होगी। वाहन सेक्टर-21 में ही उतरकर फिल्म सिटी समेत सेक्टरों में प्रवेश कर सकेंगे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel