Haryana: हरियाणा में भ्रष्टाचार का आरोपी सरपंच गिरफ्तार, 4 लाख की मांगी थी रिश्वत

Haryana: हरियाणा में भ्रष्टाचार का आरोपी सरपंच गिरफ्तार, 4 लाख की मांगी थी रिश्वत

Latest News (23)चंडीगढ़, 14 अक्टूबर। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम द्वारा कल दिनांक 13.10.2025 को भ्रष्टाचार में मामले में फरार आरोपी रामपाल सरपंच, ग्राम पंचायत करहेड़ा, खण्ड नगीना, नूंह को उसके विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज दिनांक 14.10.2025 को माननीय न्यायालय नूँह में पेश किया जाएगा।

शिकायतकर्ता द्वारा रा.स. एवं भ्र.नि.ब्यूरो, गुरूग्राम को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि वह कार्यालय उप मण्डल अधिकारी फिरोजपुर झिरका, जिला नूँह में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत रहा है। 

उसके कार्यकाल के दौरान रामपाल सरपंच ग्राम पंचायत करहेड़ा, खण्ड नगीना, नूंह ने उसको बताया कि उसके विरूद्ध उप मण्डल अधिकारी, फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह चल रही में विभागीय जांच का फैसला उसके पक्ष में करने की सिफारिश एस.डी.एम. साहब को करदो। 

इस सम्बन्ध मंे वह एस.डी.एम. साहब से मिला तो उसने कहा कि रामपाल सरपंच उपरोक्त को बोलो की अगर उसे अपनी जांच फाईल के लिए 4 लाख रूप्ये लगेंगे।  इसके उपरान्त जब वह इस सम्बन्ध में हसिन ग्राम सचिव उपरोक्त द्वारा उसको कहा गया कि मैंने ए.डी.एम.साहब से बात की तो उन्होंने रामपाल सरपंच उपरोक्त की जांच को फाईल करने की एवज में उससे 4,00,000/-रु नकद बतौर रिश्वत की माँग की गई।

Read More Haryana: हरियाणा में कोर्ट का फैसला, रिटायर्ड एसआई के बेटे को नाबालिग से रेप मामले में 20 साल की सजा

शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए रा.स. एवं भ्र.नि.ब्यूरो, गुरूग्राम द्वारा ग्राम सचिव हसिन को 3,00,000/-रु नकद बतौर रिश्वत लेते हुये रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया था तथा  आरोपियान के विरूद्ध अभियोग संख्या 3 दिनांक 6.2.2025 धारा 7, 7ए, 8 व 13(1)(बी) सहपठित 13(2) थाना राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम दर्ज किया गया था।

Read More Haryana News: हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस से छह छात्राओं को कुचला, एक की मौत

इस प्रकरण में आरोपी रामपाल सरपंच, ग्राम पंचायत करहेड़ा, खण्ड नगीना, जिला नूंह द्वारा शिकायतकर्ता जुबेर अहमद तत्कालीन स्टेनो उप मण्डल अधिकारी, फिरोजपुर झिरका को 7,00,000/-रूपये नकद रिश्वत दी गई है।

Read More Haryana Weather: हरियाणा में बढ़ी ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel