चौपारण में भीषण सड़क हादसा: दो ट्रक भिड़े, आग की लपटों में जलकर खाक
On
चौपारण, हजारीबाग, झारखंड:- चौपारण थाना क्षेत्र की दनुआ घाटी में बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। देर रात करीब 3 बजे कोलकाता से गाज़ीपुर (यूपी) जा रहे दो भारी मालवाहक कंटेनर ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक (HR69D-9834) की डीज़ल टंकी फट गई और देखते ही देखते दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई। आग ने दूसरे ट्रक (UP21DT-4551) को भी अपनी चपेट में ले लिया।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दमकल विभाग को बुलाया। कई दमकल गाड़ियों की घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दोनों ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे।
गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में किसी की जान नहीं गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों वाहनों के चालक व खलासी समय रहते बाहर निकल आए थे। हादसे के कारण कुछ समय के लिए जीटी रोड (नेशनल हाईवे-2) पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात ठप हो गया। फिलहाल जले हुए ट्रकों को हटाने और सड़क को पूरी तरह चालू करने का काम जारी है। हादसे ने एक बार फिर दनुआ घाटी की खतरनाक ढलानों और ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
09 Nov 2025 21:46:04
नई दिल्ली | 9 नवंबर 2025सुप्रीम कोर्ट द्वारा शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, बस स्टैंडों और रेलवे स्टेशनों जैसे सार्वजनिक स्थलों से...
अंतर्राष्ट्रीय
09 Nov 2025 17:52:01
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता सचिन बाजपेई विज्ञान जगत के लिए एक गहरा आघात देने वाली खबर सामने आई है। डीएनए की...

Comment List