मनबढ़ दबंगों ने बफिंग फैक्ट्री में घुसकर मचाया उत्पाद

मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

मनबढ़ दबंगों ने बफिंग फैक्ट्री में घुसकर मचाया उत्पाद

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर के सीडा सतहरिया स्थित इकरा बफिंग फैक्ट्री में मनबढ़ दबंगों ने घुसकर जमकर मचाया उत्पात और वहाँ के कर्मचारियों से की मारपीट। दबंगों ने बफिंग फैक्ट्री के कर्मचारियों को जमकर पिटा, फैक्ट्री के कर्मचारियों से दबंगों द्वारा मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद। बता दें कि फैक्ट्री में कूकर की बफिंग (पॉलिश) का काम होता है।
 
जहां बीती रात कुछ बदमाश वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए कर्मचारियों पर अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों ने फैक्ट्री में तोड़फोड़ भी की और धमकी देते हुए फरार हो गए। वही घायल कर्मचारियों ने फैक्ट्री मालिक को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद फैक्ट्री स्वामी ने उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस को मामले की जानकारी दी। फिलहाल फैक्ट्री स्वामी ने तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच में जुटी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel