Haryana: हरियाणा में दर्दनाक हादसा: फ्लाईओवर पर खड़े ट्रक में कार घुसी, तीन की मौके पर मौत
Haryana News: हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा 152D फ्लाईओवर पर हुआ, जब तेज़ रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी।
हादसे में तीन की मौत, एक गंभीर
हादसे में 24 वर्षीय किरत पुत्र सुरेंद्र, 61 वर्षीय कृष्णा पत्नी रामधन (दोनों निवासी गांव भागखेड़ा, जिला जींद) और 27 वर्षीय सचिन पुत्र दलबीर (निवासी गांव जागसी, जिला सोनीपत) की मौके पर ही मौत हो गई। ये तीनों कार में सवार थे। वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है।
रिश्तेदार ही थे मृतक
पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे में मारे गए लोग मृतक महिला पुलिसकर्मी के करीबी रिश्तेदार थे। किरत मृतका का बेटा था, कृष्णा उसकी बहन (या मां), जबकि सचिन उसके साथ ड्यूटी करने वाला एक सहयोगी था।


Comment List