सिविवि और जिला प्रशासन के बीच समझौता ज्ञापन

सिविवि और जिला प्रशासन के बीच समझौता ज्ञापन

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर में कुलपति प्रो. कविता शाह के सक्रिय नेतृत्व से  जिले के सर्वांगीण विकास और युवाओं के उत्थान के उद्देश्य से उद्यमिता विकास पर एक  ऐतिहासिक गोलमेज बैठक का आयोजान किया गया ।   इस अवसर पर विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन के बीच महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन  पर हस्ताक्षर किए गए, जो जिले को नई दिशा देने वाला मील का पत्थर साबित हो सकता है। 
 
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही  कुलपति प्रो. शाह ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने छात्रों के प्रति एवं समाज के प्रति अपने दायित्वों को अच्छे से भलीभांति परिचित है ।  इस समझौता ज्ञापन से विवि  के शिक्षक और छात्र जनपद की प्रगति के ब्रांड एम्बेसडर बनकर शिक्षा, शोध और कौशल विकास के माध्यम से जिले की आकांक्षाओं को नई उड़ान प्रदान करेंगे  
 
 जिलाधिकारी डॉ. राजगणपति आर. ने प्रो. शाह के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि यह समझौता आकांक्षी जनपद से विकसित जनपद तक की यात्रा को गति देगा। उन्होंने बताया कि इस सहयोग से जिले के सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही जनपद में एक जनपद एक उत्पाद के रुप में दर्जा प्राप्त कालानमक  चावल के वैश्विक पहचान बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है  जिसके अंतर्गत मुख्य रूप से  बीज गुणवत्ता परीक्षण केंद्र एवं  वेयरहाउस को स्थापित करना है। उन्होंने आगे कहा कि जिले में अच्छे काला नमक चावल के लिए   लो-टेम्परेचर मिलिंग तकनीक को विकसित करने एवं  सिंचाई व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करना भी   और उन्होंने आगे बताया कि इस समझौता ज्ञापन के तहत  विश्वविद्यालय की ओर से मैनपावर सहायता से निश्चित ही इन सभी क्षेत्रों में  विकास की नई संभावनाएँ खुलेंगी।  कार्यक्रम के संयोजक एवं उद्यमिता विकास समिति के निदेशक प्रो. सौरभ ने कहा कि यह समझौता विश्वविद्यालय को नई गति प्रदान करेगा।
 
 इस अवसर पर विवि के परीक्षा नियंत्रक सह कुलसचिव दीना नाथ यादव सहित जिले के  मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह, कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल, उपायुक्त उदय पासवान, उपकृषि निदेशक राजेश कुमार, जीआईडीए उद्योग संघ के अध्यक्ष  रामाशंकर शुक्ला ने भी हिस्सा लिया।  
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel