चार नफर वारंटियों को अनपरा पुलिस ने किया गिरफ्तार , भेजा न्यायालय।

अनपरा पुलिस का प्रहार, अपराधियों में हड़कम्प

चार नफर  वारंटियों को अनपरा पुलिस ने  किया गिरफ्तार , भेजा न्यायालय।

अनपरा थाना क्षेत्र का मामला

अजयंत सिंह ( संवाददाता) 

अनपरा/ सोनभद्र-

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा वंचित वारंटी के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकार पिपरी के मार्गदर्शन में अनपरा प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा मैं हमराही हे0 का0 धर्मेंद्र पाल को साथ लेकर तथा अभियान चला कर कुल 4 वारंटियों को गिरफ्तार कर मा. न्यायालय रवाना किया गया । जिनके नाम बृजेश कुमार गुप्ता पुत्र पन्नालाल गुप्ता निवासी काशी मोड अनपरा उम्र लगभग 29 वर्ष, पिंटू उर्फ रवि पुत्र प्रेमचंद वर्मा निवासी ऑडी मोड अनपरा, सूरज गुप्ता पुत्र लाल जी गुप्ता निवासी बजरंग नगर औराडार व सुशील जायसवाल उर्फ हिमांशु जायसवाल पुत्र रामजतन जायसवाल निवासी डिबुलगंज थाना अनपरा जनपद सोनभद्र बताई जा रही है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel