सपा कार्यालय नवीन मार्केट में मान्यवर काशीराम जी की18 वीं पुण्यतिथि पर पीडीए सम्मेलन का आयोजन 

पीडीए टीम 470 मलिन बस्तियों में परिवार मिलन अभियान चलाएगी- हाजी फजल महमूद

सपा कार्यालय नवीन मार्केट में मान्यवर काशीराम जी की18 वीं पुण्यतिथि पर पीडीए सम्मेलन का आयोजन 

कानपुर।  बुधवार बहुजन समाज के संस्थापक मान्यवर काशीराम की 18वीं पुण्यतिथि पर सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट परेड में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में पुष्पांजलि अर्पण व पीडीए मिशन का सम्मेलन आरंभ हुआ। जिसका संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया पीडीए मिशन सम्मेलन को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि सन 1993 में मुलायम सिंह यादव और काशीराम जी ने शोषित पीड़ित दलित अल्पसंख्यक पिछड़ों एवं गरीबों के ऊपर अन्याय तथा उनको पर्याप्त भागीदारी न मिलने को लेकर अभियान चलाकर एकता में पिरोने  के लिए अगुवाई की थी
 
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में सपा काशीराम की पुण्यतिथि मनाने व पीडीए सम्मेलन का आयोजन में आज वृहद कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मे मना रही है। महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि पीडीए मिशन महानगर की 470 मलिन बस्तियों के परिवार में मिलन अभियान चलाकर एकता का सूत्र लेकर मजबूत अभियान चलाकर उनके सुख-दुख में भागीदार बनकर उनके सम्मान व उनको हो रही
 
कठिनाइयों को आगे बढ़कर ध्यान खींचने का काम करेंगे क्योंकि जनता महंगाई मिलावट बेरोजगारी से परेशान है। प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव के के शुक्ला, महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, आनंद शुक्ला,परमवीर गंभीर,रजत मिश्रा,नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर,सत्यनारायण गहरवार,दीपक खोटे,अरमान खान,अरशद दद्दा,दीप शिखा सिंह,मुमताज मंसूरी,के के मिश्रा,जफरुल हसन, फारूक निजामी,विकास मिश्रा, राजेंद्र सोनकर, अंशु बक्सरिया, जितेंद्र बाल्मिक, मोहित पासवान आदि लोग मौजूद रहे।।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था
Internation Desk  इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl