साइबर ठगी के दो गिरफ्तार
On
सतगांवा पुलिस अधीक्षक कोडरमा को सूचना प्राप्त हुई कि सतगांवा थानान्तर्गत कुछ व्यक्तियों द्वारा लोगो को लोन दिलाने के नाम पर साईबर ठगी किया जा रहा है। मामले की जांच एवं विधि-सम्मत कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारी सतगांवा के नेतृत्व में विषेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा छापामारी करते हुए दो साईबर अपराधी क्रमषः 1. टुन्नी कुमार, उम्र 20 वर्ष, पे0-20 वर्ष, पे०-पवन सिंह, सा०-भण्डाजोर, थाना-रोह, जिला-नवादा (बिहार) 2. मनीष कुमार, उम्र-30 वर्ष, पिता-बलम सिंह, सा०-मरचोई, थाना-सतगांवा, जिला-कोडरमा को पकड़ा गया।
छापामारी के क्रम में इन दोनों के पास से भारी संख्या में मोबाईल फोन, सीम कार्ड, एटीएम कार्ड, बैंक पासबूक, लाईन वाला पेज, हस्तलिखित संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुआ। साईबर अपराधी से पुछताड़ के क्रम में जानकारी प्राप्त हुआ कि इनलोगो के द्वारा स्वीकार किया गया कि ये लोग आम लोगो को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। इस संबंध में सतगांवा थाना काण्ड संख्या-45/24, दिनांक-25.06.2024 दर्ज कर विधि-सम्मत आवष्यक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियो में टुन्नी कुमार, उम्र 20 वर्ष, पो0-20 वर्ष, पो0-पवन सिंह, सा0 भण्डाजोर, थाना-रोह, जिला-नवादा (बिहार), मनीष कुमार, उम्र-30 वर्ष, पिता-बलम सिंह, सा०-मरचोई, थाना-सतगांवा, जिला-कोडरमा गुलषन कुमार शामिल हैं। बरामद समान में मोबाइल 13 नग, सीम कार्ड 02 पीस, ATM Card 02 पीस, पासबुक-01 नग,18 लाईन वाला पेज में हस्तलिखित संदिग्ध दस्तावेज, जिसमें लेन-देन संबंधी विवरण लिखा हुआ है। छापेमारी दल में पुअनि विजय गुप्ता, थाना प्रभारी, सतगांवा, पुअनि रौषन कुमार पासवान, सतगांवा थाना, सतगांवा थाना के सषस्त्र बल एवं तकनिकी शाखा के कर्मी शामिल रहें।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
14 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List