पडरौना नगरपालिका में प्रकाश पर्व, छठ महापर्व दृष्टिगत तैयारी बैठक

पडरौना नगरपालिका में प्रकाश पर्व, छठ महापर्व दृष्टिगत तैयारी बैठक

कुशीनगर। आगामी दीपावली एवं छठ महापर्व के दृष्टिगत नगर में स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं जलापूर्ति की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आज नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की गई।
 
बैठक में सफाई विभाग, बिजली विभाग एवं जलकल विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि दोनों पर्व हमारे नगर की पहचान और आस्था से जुड़े हैं। नगरवासी इन दिनों किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करें, इसके लिए सभी विभाग पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। 
 
उन्होंने विशेष रूप से निर्देशित किया कि दीपावली से पूर्व पूरे नगर में गली-मोहल्लों की सफाई, नालियों की सफाई, विद्युत व्यवस्था की मरम्मत एवं छठ घाटों की साफ-सफाई व प्रकाश की व्यवस्था समय रहते पूर्ण की जाए।
 
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगर की स्वच्छता और उजाला ही त्योहारों की असली पहचान है, आइए हम सब मिलकर अपने नगर को स्वच्छ, सुंदर और जगमग बनाएं। बैठक में अधिशासी अधिकारी संतराम सरोज अभियंता निर्माण रामबहादुर, सफाई विभाग से अरुण सिंह, अनिल मौर्य, घनश्याम यादव, बबलू मद्धेशिया, विद्युत प्रभारी महेन्द्र चौधरी, प्रमोद मद्धेशिया, अजित, जयप्रकाश, श्यामू , जलकल प्रभारी मनोज सिंह, अशोक गुप्ता सहित सभी संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel