UP Weather: उत्तर प्रदेश में अब पड़ेगी भीषण गर्मी, जानें मौसम अपडेट
9 अक्टूबर से मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि 9 अक्टूबर से अगले पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश में न तो बारिश होगी, न गरज-चमक और न ही तेज हवाएं चलेंगी। इससे साफ है कि प्रदेश अब फिर से भीषण गर्मी और चिपचिपी उमस की चपेट में आ सकता है। लोग दिन के समय तेज धूप और गर्म हवाओं से परेशान रहेंगे।
8 अक्टूबर को कुछ इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश
हालांकि, 8 अक्टूबर को प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन भारी बारिश की कोई आशंका नहीं है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद है। इसके बाद 9 और 10 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। 11 से 13 अक्टूबर तक भी राज्य के सभी हिस्सों में मौसम साफ और गर्म बना रहने का पूर्वानुमान है।
Read More Haryana Roadways Bharti: हरियाणा रोडवेज के रेवाड़ी डिपो में निकली वैकेंसी, आज है आवेदन की लास्ट डेट तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
हाल ही में हुई बारिश के चलते कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। बरेली में अधिकतम तापमान गिरकर 25.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो पूरे प्रदेश में सबसे कम था। वहीं शाहजहांपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़ और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया था।
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया।

Comment List