असम के 15 नंबर राष्ट्रीय पथ के ऊपर नव निर्मित टोल गेट पर आक्रमण

नव निर्मितटोल गेट निर्माण कार्य में लगा हुआ श्रमिक घायल

असम के 15 नंबर राष्ट्रीय पथ के ऊपर नव निर्मित टोल गेट पर आक्रमण

राजेश घोष, विश्वनाथ: स्वतंत्र प्रभात 
 
समग्र पूर्वांचल भारत के तथा असम के भी शारदीय महोत्सव अर्थात दुर्गा पूजा के समय विश्वनाथ जिले के अंतर्गत मोनाबरी स्थित 15 नंबर राष्ट्रीय पथ के ऊपर नव निर्मित टोल गेट निर्माण कार्य में जुड़े हुए कुछ मजदूरों को आक्रमण करके घायल किया । कुछ मजदूरों को छोटी-मोटी चोट आई लेकिन इतनी गंभीर चोट नहीं लगा। 
 
विशेष सूत्र के अनुसार  हमें मालूम चला है कि नवमी पूजा के दिन अर्थात सोमवार रात को करीब 12 बजे  के आसपास  कुछ युवक शराब पीकर राष्ट्रीय पथ से गुजरते समय बिना बात के ही टोल गेट की निर्माण कार्य में जुड़े हुए सभी श्रमिकों को अश्लील भाषा का करने के साथ-साथ धमकी भी दिया गया था। जिसे हालात बिगड़ गई और वहां पर शोर- शराबा शुरू हो गया जिस दौरान दोनों गुटों के बीच एक छोटा सा  टकराव भी हुआ इसीलिए कुछ श्रमिकों को साधारण चोट भी लगा।
 
घटना का खबर मिलते ही तुरंत स्थानीय पुलिस प्रशासन आकर घटनास्थली का जाय-जा लेकर स्थिति अपने नियंत्रण में लाया।  अभी तक हमें कोई भी युवक के  बारे में कोई भी सूचना नहीं मिला। 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को उस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिये एक सप्ताह का समय...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष