इंडिया गठबंधन की सरकारबनी तो गरीबों के खातों में खटाखट खटाखट एक लाख रुपए डाले जाएंगे। राहुल गांधी।
मोदी 10 उद्योगपतियों को करोड़पति बनाए हैं मेरी सरकार करोड़लोगों को लखपति बनाएगी।
On
प्रयागराज। आज राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने इलाहाबाद लोकसभा सीट से करछना विधानसभा में रोड शो किया और लाखों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी ने 10 उद्योगपतियों को करोड़पति बनायाहै में री सरकार एक करोड़ लोगों को लखपति बनाएगी देश के हर गरीब परिवार के मुखिया के खाते में हर साल₹100000 रुपएखटाखट डाले जाएंगे।
श्री राहुल गांधी इंडिया गठबंधन केप्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के समर्थन में भारी जन समूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा यह जन सेलाब उज्जवल रमन सिंह को 5 लाख वोटो के अंतर से विजई बनाएगी।
उन्होंने कहा कि मैं मोदीसे बहा करने की चुनौती स्वीकार की लेकिन वहभाग गए। उन्होंने कहा कि उनकी योजना केवल पूजी पत्तियों के लिए बनाई गई थी ।उन्होंने जीएसटी नोटबंदी लागू करके छोटे वपारियों को तवाह करदिया हम उनको मदद करके पुनः मजबूत करेंगे किसानों का कर्जमाफ करेंगे और मनरेगा की मजदूरी₹400 करेंगे उन्होंने कहाकि इस देश के गरीबों को न्यायदिलाना इंडिया गठबंधन का संकल्प है।
इस अवसर पर सपाके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा उज्जवल रमण को रिकॉर्ड मतों से विजई बनाइए ।और इस क्षेत्रका विकाश दोगुनी गति से होगा उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी धर्मके नाम पर समाज को बांटने का काम किया और नफरत फैलाया जिससे देश कमजोर हुआ। इस अवसर पर समाजवादीपार्टी के दिग्गजनेता पूर्वसांसद कुंवर रेवती रमण तथा प्रत्याशी उजवल रमण सिंह भी उपस्थित थे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
22 Apr 2025 22:14:55
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज। इफको फूलपुर इकाई की टीम ने गाँव चांदोपारा, हंड़िया में जाकर किसान चौपाल लगाया जिसमें किसानों...
अंतर्राष्ट्रीय
22 Apr 2025 14:18:30
ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज 3 दिन के लिए झुका देखकर मैं भ्रम...
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List