आग को दावत देती बिजली तारों के जंजाल से दिल्ली के सदर बाजार में दहशत का माहौल:पम्मा
स्वतंत्र प्रभात। एसडी सेठी।
दिल्ली। दिल्ली का सदर बाजार आग की लपेट में कभी भी आ सकता है। इस वक्त लगातार बढती गर्मी के उबाल से आग की बढती घटनाओं से यहां के व्यापारियों में अपनी जान माल को लेकर डर और बेचैनी की हालात हो गए हैं। इस बावत फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि दिल्ली में आए दिन मार्केट फैक्ट्रीयों में बिजली की तारों में शार्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। इससे पुरानी दिल्ली के सदर बाजार, की मटके वाली गली,ग्रीन मार्केट, कुतुब रोड,क्राकरी मार्केट, पान मंडी,स्वदेशी मार्केट समेत अन्य मार्केट में इसी तरह से बिजली की तारों का जंजाल फैला हुआ है।
यहां कभी भी आग की बडी घटना हो सकती है। इससे व्यापारियों में जान और माल को लेकर दहशत का माहौल पैदा हो गया है। फेडरेशन के मुताबिक सदर बाजार में जगह-जगह गलियों में बिजली की तारों का जाल फैला हुआ है।इससे लगातार शार्ट सर्किट होते रहते हैं। वहीं बाजार की छोटी-छोटी गलियों होने के कारण यहां पर आग काबू करने के लिए फायर टेंडर तक आना मुश्किल है।
फेडरेशन के मुताबिक इन फैले जाल नुमा तारों के। स्थाई निदान के लिए संबंधित बिजली विभाग को भी चेता चुके हैं।बावजूद इसके इस ओर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। अब हालत ये है कि टेलीकॉम और बिजली की तारों,का जाल बुन गया है। फेडरेशन ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से हादसे के मद्देनजर तत्काल बिजली व टेलीकॉम की तारों को सिस्टम से करने की सरकार से मांग की है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List